Jeep और Citroen की कारों को भी खरीदना हो जाएगा महंगा, नए साल से होगी कीमतों में कितनी बढ़ोतरी, पढ़ें खबर
Jeep and Citroen Price Hike यूरोप की वाहन निर्माता Citroen और अमेरिकी वाहन निर्माता Jeep की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कार और एसयूवी की बिक्री की जाती है। दोनों कंपनी की ओर से भी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी गई है। नए साल में कंपनी की कारों को खरीदना कितना महंगा (Jeep and Citroen Price Hike in 2025) हो जाएगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में यूरोप की वाहन निर्माता Citroen और अमेरिकी एसयूवी निर्माता Jeep की ओर से Cars and SUV सेगमेंट में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। दोनों कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि वह भी अपनी कारों की कीमतों को जल्द बढ़ाने जा रही हैं। नए साल से कंपनियों की कारों और एसयूवी को खरीदना कितना महंगा (Jeep and Citroen cars Price 2025) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं।
कीमतों में होगी बढ़ोतरी
Jeep और Citroen की ओर से भारत में सेडान कारों से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक में कई वाहनों को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। दोनों कंपनियों ने हाल में ही घोषणा की है कि वह भी नए साल से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी (Car price increase 2025) कर देंगी।
यह भी पढ़ें- Citroen Aircross का हुआ Crash Test, Latin NCAP ने सेफ्टी के लिए दिए 0 स्टार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
कितनी होगी बढ़ोतरी
Jeep और Citroen की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी कारों की कीमतों में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। लेकिन सभी कारों और एसयूवी पर एक समान बढ़ोतरी नहीं होगी बल्कि सभी कारों और एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर अलग अलग बढ़ोतरी की जाएगी।
क्या है कारण
स्टेलांटिस इंडिया की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इनपुट कॉस्ट में लगातार हो रही बढ़ोतरी और एक्सचेंज कॉस्ट में बदलाव के कारण एक जनवरी 2025 से कीमतों में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश के मुताबिक सिट्रोएन और जीप दोनों ही ब्रांड अपने ग्राहकों को ज्यादा कीमत प्रदान करने के उद्देश्य से कारों को उपलब्ध करवाते हैं। हालांकि इनपुट लागत और विनिमय दरों में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी है, लेकिन हम अपने ग्राहकों को मूल्य, उच्च गुणवत्ता और बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग हैं।
कैसा है पोर्टफोलियो
Jeep की ओर से भारतीय बाजार में मिड साइज SUV के तौर पर Jeep Compass, Jeep Meridian को ऑफर किया जाता है। इसके अलावा कंपनी की ओर से भारत में Jeep Wrangler और Jeep Grand Cherokee को भी लाया जाता है। वहीं Citroen की ओर से भारत में Citroen c3, Basalt और Aircross को ICE सेगमेंट में लाया जाता है और ईवी सेगमेंट में कंपनी की ओर से Citroen EC3 को पेश किया जाता है।
कई कंपनियां कर चुकी है कीमतों में बढ़ोतरी का एलान
बाजार में Mercedes Benz, Audi, BMW, Hyundai, Kia, Skoda सहित कई वाहन निर्माताओं की ओर से पहले ही यह जानकारी दी जा चुकी है कि वह भी एक जनवरी 2025 से अपने पोर्टफोलियो की कीमतों को बढ़ाने जा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।