Hero की दमदार बाइक Maverick 440 की डिलीवरी कल से होगी शुरू, जानें खूबियां और कीमत
देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता Hero Moto corp की ओर से Maverick 440 को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस दमदार बाइक की डिलीवरी कल से शुरू हो रही है। Hero Maverick 440 में कंपनी की ओर से किस तरह की खूबियों को दिया जाता है। इसकी कीमत क्या है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम बाइक सेगमेंट में Hero की ओर से Maverick 440 को ऑफर किया जाता है। साल की शुरूआत में इस बाइक के लॉन्च के बाद अब इसकी डिलीवरी भी शुरू होने जा रही है। सोमवार से इस बाइक को ग्राहकों को देना शुरू कर दिया जाएगा। हम इस खबर में आपको Hero Maverick 440 की खूबियों के साथ कीमत की जानकारी भी दे रहे हैं।
Hero Maverick 440 की डिलीवरी कल से शुरू होगी
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Maverick 440 बाइक की डिलीवरी को सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा। प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी की ओर से इस फ्लै्गशिप बाइक को फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद अब अप्रैल में इसकी डिलीवरी को शुरू किया जा रहा है।
कितना दमदार इंजन
Mavrick 440 बाइक में कंपनी की ओर से 440 सीसी का इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 27 बीएचपी पावर और 36 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस बाइक के इंजन को लो-एंड टॉर्क को प्राथमिकता देने के लिए कैलिब्रेट किया गया है, जो शहरी इलाकों और एक्सप्रेस वे पर राइडिंग के मामले में काफी बेहतरीन अनुभव देता है।
यह भी पढ़ें- 125cc सेगमेंट में आती हैं ये चार दमदार बाइक्स, Mileage में भी हैं बेहतरीन , जानें कितनी है कीमत
कैसे हैं फीचर्स
बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। इसके फ्रंट में 43 मिमी के टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स ऑब्जर्वर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 मिमी डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है। वहीं, रियर में 240 मिमी डिस्क को दिया गया है। बाइक में 35 से ज्यादा कनेक्टिड फीचर्स को दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें एलईडी लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर,
कितनी है कीमत
कंपनी की ओर से Mavrick 440 को बेस, मिड और टॉप जैसे तीन वेरिएंट में ऑफर किया जाता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 2.24 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके मिड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.14 लाख रुपये है। खास बात यह है कि कंपनी की इस बाइक को जिन ग्राहकों ने 15 मार्च से पहले बुक किया था उनको 10 हजार रुपये की कीमत वाली एक्सेसरीज और Maverick Kit को भी दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।