Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    125cc सेगमेंट में आती हैं ये चार दमदार बाइक्‍स, Mileage में भी हैं बेहतरीन , जानें कितनी है कीमत

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 03:00 PM (IST)

    भारतीय बाजार में 125cc सेगमेंट की बाइक्‍स को काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। रोजाना उपयोग के लिए इस सेगमेंट की बाइक्‍स में ज्‍यादा पावर मिलने के साथ ही Milage भी बेहतर मिलती है। किन कंपनियों की ओर से इस सेगमेंट में किन चार बेहतरीन बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है और इनमें से किसे खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    125cc सेगमेंट की बाइक्‍स में पावर के साथ Mileage भी मिलती है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में बड़ी संख्‍या में लोग ऑफिस आने जाने के साथ कई कामों के लिए बाइक का उपयोग करते हैं। ऐसे में दमदार इंजन के साथ ही Milage का भी खास तौर पर ध्‍यान रखा जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि बाजार में किन चार बाइक्‍स को 125cc सेगमेंट में इन खूबियों के साथ ऑफर किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Raider 125

    टीवीएस की ओर से Raider बाइक को 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इसमें 124.8 सीसी की क्षमता का इंजन दिया जाता है। जिससे 11.4 बीएचपी और 11.22 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में करीब 67 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत 95 हजार रुपये एक्‍स शोरूम से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 1.03 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    Hero Xtreme 125 r

    देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भी इस सेगमेंट में Xtreme 125 r को ऑफर किया जाता है। बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली इस बाइक में कंपनी 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देती है। जिससे बाइक को 11.4 बीएचपी के साथ 10.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में करीब 66 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत 95 हजार रुपये से लेकर 99500 रुपये एक्‍स शोरूम तक है।

    यह भी पढ़ें- Bike Care Tips: बीच सफर में बाइक न हो जाए बंद, रखें किन तीन बातों का ध्‍यान, जानें डिटेल

    Bajaj Pulsar NS125

    बजाज की ओर से एनएस सीरीज में पल्‍सर 125 को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस बाइक में 124.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 12 पीएस और 11 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। Milage के मामले में यह बाइक भी बेहतर है। इसे एक लीटर पेट्रोल में करीब 65 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत एक लाख रुपये एक्‍स शोरूम है।

    Honda SP125

    125 सीसी सेगमेंट में होंडा की ओर से भी एसपी125 को ऑफर किया जाता है। इस बाइक की माइलेज करीब 60 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें कंपनी 123.94 सीसी का इंजन देती है। जिससे इसे 10.72 बीएचपी और 10.9 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी कीमत 86 हजार रुपये एक्‍स शोरूम से शुरू हो जाती है।

    यह भी पढ़ें- Ultraviolette F77 की बैटरी और ड्राइवट्रेन पर मिलेगी ज्‍यादा Warranty,कंपनी ने पेश किए तीन पैक