Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की इन 5 E-commerce वेबसाइट को CCPA का नोटिस, कारों से जुड़े इस प्रोडक्ट को बेचने से किया मना

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 12 May 2023 02:01 PM (IST)

    CCPA ने एक बयान दिया है कि ये सभी ई-कॉमर्स कंपनियां कारों के सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप को बेच रही थी। इससे कार में यात्रियों बैठने के बाद सीटबेल्ट नहीं पहनने पर अलार्म बीप बंद हो जाता है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    CCPA directs 5 E-commerce companies to delist car seat belt alarm stopper clips permanently

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। उपभोक्ता सुरक्षा नियामक CCPA ने अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित पांच ई-कॉमर्स कंपनियों को बड़ा निर्देश दिया है। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA)ने ई-कॉमर्स कंपनियां Amazon, Flipkart, Snapdeal, Shopclues और Meesho को कारों के सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप को स्थायी रूप से हटाने को कहा है। क्या है पूरा मामला, आइए जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों की सुरक्षा से नहीं होगा समझौता

    CCPA ने एक बयान दिया है कि ये सभी ई-कॉमर्स कंपनियां कारों के सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप को बेच रही थी। इससे कार में यात्रियों बैठने के बाद सीटबेल्ट नहीं पहनने पर अलार्म बीप बंद हो जाता है। उपभोक्ता सुरक्षा नियामक CCPA ने इसे यात्रियों के सुरक्षा से समझौता करना बताया है। CCPA ने निर्देश दिया है कि कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप और संबंधित मोटर वाहन कंपोनेंट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से तुरंत हटा दिया जाए।

    नतीजतन, पांचो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 13,118 कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप हटा दी गई हैं। नियामक ने एक बयान में कहा कि अमेजन ने 8,095 ऐसी क्लिप को हटा दिया है, वहीं फ्लिपकार्ट ने 4,000-5,000, मीशो 21 और स्नैपडील और शॉपक्लूज को एक-एक कर हटा दिया है। CCPA ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के तहत उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन और अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए पांच ई-कॉमर्स वेबसाइट के खिलाफ आदेश पारित किया है।

    चोरी-छुपे होती थी बिक्री

    CCPA ने कहा कि उसने कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप की बिक्री के मुद्दे का संज्ञान लिया और पाया कि उक्त क्लिप को कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आसानी से पहुंच वाले तरीके से बेचा जा रहा था। इसके परिणामस्वरूप उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का सीधा उल्लंघन हुआ है। ऐसी गतिविधि उपभोक्ताओं के मूल्यवान जीवन के लिए एक उच्च जोखिम पैदा करती है। कार्यवाही के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ विक्रेता बोतल ओपेनर या सिगरेट लाइटर आदि की आड़ में क्लिप बेच रहे थे।

    आपको बता दें कि CCPA ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के एक पत्र के बाद मामले की जांच की, जिसने इस तरह की क्लिप की खुलेआम बिक्री के मुद्दे को चिह्नित किया और गलत विक्रेताओं/ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है।