भारत पेट्रोलियम तेजी से लगा रही ईवी चार्जिंग स्टेशंस, आज से शुरू हुआ दूसरा चरण
फास्ट चार्जर को यूजर्स खुद से इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए किसी कर्मचारी को काम पर नहीं लगाया जाएगा। मोबाइक एप्लीकेशन की मदद से ईवी यूजर्स अपने नजदीकी चार्जिंग स्टेशन का पता लगाकर गाड़ी को चार्ज कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्टर सही होगा तभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ेगी। भारत में भी चार्जिंग इकोसिस्टम की कमी है, जिसकी वजह से लोग ईवी खरीदने में हिचकिचा रहे हैं। इसी क्रम में भारत पेट्रोलियम देशभर में चार्जिंग स्टेशंस लगाने का प्लान कर रही है। BPCL ने आज घोषणा की है कि भारत के दक्षिणी क्षेत्र में दो कॉरिडोर यानी बैंगलोर-चेन्नई और बैंगलोर-मैसूर-कूर्ग राजमार्ग पर ईवी फास्ट-चार्जिंग स्टेशंस लगाए जाएंगे।
कंपनी की योजना
फास्ट चार्जर्स CCS-2 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए और अपने स्ट्रेटजी के रूप में 9 पेट्रोल पंप पर लगाए गए हैं, जो नेशनल हाइवे के दोनों किनारों पर 100 किमी के दूरी पर हैं। बीपीसीएल देश के प्रमुख शहरों और आर्थिक केंद्रों को जोड़ने वाले सभी प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर समय-समय पर अपने पेट्रोल पंपों पर सीसीएस-2 ईवी चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है।
पहले चरण में चेन्नई-त्रिची-मदुरै राजमार्ग को कवर किया जा चुका है। अब दूसरे चरण में अन्य शहरों को जोड़ा जा रहा है। 25 किलोवाट फास्ट चार्जर के लग जाने के बाद से यूजर्स हैलोबीपीसीएल मोबाइल एप के जरिए अपने गाड़ियों को चार्ज कर सकते हैं। ये फास्ट चार्जर 30 मिनट में 125 किमी की रेंज तक बैटरी को चार्ज करने में सक्षम होंगे।
ऑटोमैटिक काम करेगा स्टेशन
फास्ट चार्जर को यूजर्स खुद से इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए किसी कर्मचारी को काम पर नहीं लगाया जाएगा। मोबाइक एप्लीकेशन की मदद से ईवी यूजर्स अपने नजदीकी चार्जिंग स्टेशन का पता लगाकर गाड़ी को चार्ज कर सकते हैं। एप्लीकेशन की मदद से बिल भुगातन भी हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।