फेस्टिवल सीजन में गाड़ियों की हो रही ताबड़तोड़ बिक्री, दिवाली पर हो सकती है रिकॉर्ड सेल
पिछली तिमाही में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में थोक बिक्री भी बढ़कर रिकॉर्ड 1026309 इकाई हो गई। जनवरी-मार्च 2021 में दर्ज की गई तिमाही के लिए पिछला शिखर 933000 यूनिट था। वहीं अब सेमीकंडक्टर चीप की शॉर्टेज कम होने से अक्टूबर में अच्छी सेल्स रिपोर्ट की उम्मीद की जा सकती है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगस्त की तुलना में सितंबर में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 90 फीसद से अधिक इजाफा देखा गया है। जहां 3,07,389 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई है। इस वृद्धि को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि नवरात्रि की तुलना में धनतेरस और दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो सकती है। आइये जानते हैं इसपर SIAM का क्या है कहना।
दरअसल, पिछले साल की तुलना में इस साल 90 फीसद से अधिक पैसेंजर व्हीकल की सेल हुई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स सियाम के मुताबिक, सितंबर की तुलना में अक्टूबर में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में इजाफा देखने को मिल सकता है। क्योंकि, अक्टूबर महीने में फेस्टिव सीजन का अंत होगा। अक्टूबर में धनतेरस और दिवाली है, जिसमें सबसे अधिक लोग गाड़ियों को खरीदते हैं। ऑटो निकाय के अनुसार, पिछले साल की तुलना इस फेस्टिव सीजन के आंकड़े चौकाने वाले हो सकते हैं।
सियाम के सेल्स रिपोर्ट में टाटा मोटर्स द्वारा बेची गई गाड़ियों की गढ़ना नहीं थी। यदि टाटा मोटर्स की संख्या को शामिल किया जाता है, तो उद्योग की मात्रा 3,55,043 इकाइयों से भी अधिक होगी, जो देश में अब तक का सबसे अधिक दर्ज किया गया है। इससे पहले सबसे अधिक गाड़ियां जुलाई में बेची गईं थी, जहां यह संख्या लगभग 3,42,000 यूनिट्स का था। इसके अलावा हैरियर और नेक्सॉन एसयूवी के निर्माता ने उद्योग निकाय को मासिक बिक्री की रिपोर्ट देना बंद कर दिया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें, पिछली तिमाही में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में थोक बिक्री भी बढ़कर रिकॉर्ड 10,26,309 इकाई हो गई। जनवरी-मार्च 2021 में दर्ज की गई तिमाही के लिए पिछला शिखर 9,33,000 यूनिट था।
ये भी पढ़ें
'ब्लैक कलर' की गाड़ियों में सबसे अधिक रहता है एक्सिडेंट का खतरा? आनंद महिंद्रा ने किया खुलासा
बिना सीट बेल्ट के पीछे बैठना पड़ेगा महंगा, ट्रैफिक पुलिस लेगी ये एक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।