Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना सीट बेल्ट के पीछे बैठना पड़ेगा महंगा, ट्रैफिक पुलिस लेगी ये एक्शन

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 09:43 AM (IST)

    मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार पैसेंजर सीट पर बैठे हुए शख्स को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य पहले से ही था। लेकिन अब नए आदेश को लागू होने के बाद अब पैसेंजर सीट पर अलार्म साउंड लग जाएगा जो पहले नहीं था।

    Hero Image
    क्या अब तक पिछली सीट पर सीटबेल्ट पहनना जरूरी नहीं था?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए सरकार पहले से सख्त थी। लेकिन टाटा संस के पूर्व चेयरमैन के निधन के बाद अब वाहन सेफ्टी को लेकर सरकार और भी सख्त हो गई है। इस समय पैसेंजर सीट पर बिना सीटबेल्ट के पकड़े जाने पर यातायात पुलिस भारी चालान काट सकती है। मुबंई पुलिस ने इस तरह के हादसों को कम करने के लिए 1 नवंबर से रियर सीट पर बैठने वाले यात्रियों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य कर दिया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारी चालान भी कटेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस राज्य में रियर सीट बेल्ट पहनना हुआ अनिवार्य

    1 नवंबर से मुंबई में चार पहिया वाहनों के चालकों और सह यात्रियों को सीट बेल्ट को सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य हो जाएगा। रियर सीट पर बैठे पैसेंजर अगर अपनी सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं तो उनको अगले महीने से चालान का सामना करना पड़ सकता है। शहर पुलिस की यातायात शाखा ने एक बयान में सभी मोटर चालकों और वाहन मालिकों को एक नवंबर से पहले चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट की सुविधा का निर्देश दिया है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    रियर सीट बेल्ट न पहनने पर इतने का कटेगा चालान

    ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर नए नियम का पालन करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। इस नियम का उल्लंघन करने पर उल्लंघन करने वालों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, इस समय सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 200 रुपये का जुर्माना है।

    क्या अब तक पिछली सीट पर सीटबेल्ट पहनना जरूरी नहीं था?

    मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, पैसेंजर सीट पर बैठे हुए शख्स को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य पहले से ही था। लेकिन अब नए आदेश को लागू होने के बाद अब पैसेंजर सीट पर अलार्म साउंड लग जाएगा, जो पहले नहीं था। अलार्म साउंड तब तक नहीं बंद होगा जब तक पैसेंजर सीट पर बैठा उठा यात्री सीट बेल्ट नहीं लगा लेता है।

    बच्चों पर भी लागू है ये नियम

    कार में सभी के लिए सीटबेल्ट पहनना अनिवार्य है। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194 (बी) (2) में कहा गया है कि अगर 14 साल से कम उम्र का बच्चा कार में है, तो उसे सुरक्षा बेल्ट भी पहननी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Seat Belt: मुंबई में एक नवंबर से चार पहिया वाहनों में ड्राइवर और यात्रियों को लगाना होगा सीट बेल्ट

    दिल्ली- मुबई पुलिस चला रही रोड सेफ्टी अभियान, चालान से बचना है तो न करे ये गलती