Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली- मुबई पुलिस चला रही रोड सेफ्टी अभियान, चालान से बचना है तो न करे ये गलती

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2022 07:57 PM (IST)

    Road safety campaign for Seat Belt यातायात पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीटबेल्ट पहनने के महत्व के बारे में नागरिकों में जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। अभी आगे की सीट बेल्ट के लिए ही अलार्म अनिवार्य है।

    Hero Image
    पुलिस सेट बेल्ट न पहनने पर काटेगी चालान

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार दुर्घटना ने सभी का ध्यान सड़क सुरक्षा की ओर खींचा है। विशेष रूप से, यात्रियों और ड्राइवरों दोनों के लिए ड्राइविंग करते समय सीटबेल्ट के महत्व ने सभी का ध्यान खींचा है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली, मुबई और अन्य राज्यों की पुलिस रोड सेफ्टी अभियान चला रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया का भी लिया जा रहा है सहारा

    यातायात पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीटबेल्ट पहनने के महत्व के बारे में नागरिकों में जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान शुरू किया है।

    दिल्ली पुलिस विभाग ने अवेयरनेस को फैलाने के लिए आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कई तस्वीरें साझा की हैं। इनमें से कुछ पोस्ट सीटबेल्ट न पहनने पर जुर्माने की चेतावनी भी हैं।

    मुंबई पुलिस सेट बेल्ट न पहनने पर काटेगी चालान

    मुंबई पुलिस वाहनों में आगे और पीछे की सीट बेल्ट पहनने के महत्व को फैलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी। नियमों का पालन न करने वालों को दंडित किया जाएगा। एक वरिष्ठ पुलिस के अनुसार वाहनों में ड्राइवर की जिम्मेदारी होगी कि वे खुद तो सीट बेल्ट लगाए ही साथ ही साथ यात्रियों को सीट बेल्ट पहनने के लिए कहें। अगर ऐसा करने में कोई टैक्सी ड्राइवर विफल होता है तो टैक्सी चालकों को दंडित किया जाएगा।

    सीट बेल्ट को लेकर सरकार सख्त

    केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि कार कंपनियों के लिए पिछली सीट पर बेल्ट नहीं लगाने की स्थिति में भी अलार्म अनिवार्य करने की तैयारी कर रही है। अभी आगे की सीट बेल्ट के लिए ही अलार्म अनिवार्य है।