Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto News Roundup: इलेक्ट्रिक बाइक की ऑनलाइन बिक्री से लेकर नई Skoda Superb और Kodiaq की पहली झलक तक की खबरें

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 09:18 PM (IST)

    Auto News Roundup अमेरिकन कार निर्माता कंपनी Ford ने अपनी कारों को वापस मंगाया है वहीं Ducati India ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Ducati Monster SP के लॉन्च की घोषणा कर दी है। लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में नई टेक्नोलॉजी पेश की है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Auto News Roundup Ford recalled cars in America Ducati Monster SP teased

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Auto News Roundup: प्रीमियम कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एक नई टेक्नोलॉजी को पेश किया है तो वहीं 2023 Ford Bronco और Ranger को एक बड़ी खामी के चलते अमेरिका में रिकॉल किया है। कैसा रहा ऑटो इंडस्ट्री में आज का दिन, आइए जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ford ने अमेरिका में वापस मंगाई कई गाड़ियां

    अमेरिकन कार निर्माता कंपनी Ford ने अपनी कारों को वापस मंगाया है। कंपनी ने अमेरिका में बेची गईं 2023 Ford Bronco और Ranger को एक बड़ी खामी के चलते रिकॉल किया है। दोनों कारों के बाईं ओर के पहियों पर लग नट के साथ एक संभावित समस्या का पता लगाने के बाद कंपनी ने फैसला लिया है। कंपनी द्वारा यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) को सौंपे गए विवरण में कहा गया है कि 2023 फोर्ड ब्रोंको और फोर्ड रेंजर के चुनिंदा बैच पर लग नट को ठीक से नहीं कसा गया है। इस वजह से कार का पहिया अलग हो सकता है और इससे सड़क दुर्घटना के आसार पैदा हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    Ducati Monster SP का टीजर जारी

    Ducati India ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Ducati Monster SP के लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका एक टीजर जारी किया है। इसके मुताबिक कंपनी अपनी इस बाइक को 2 मई, 2023 को पेश करेगी। देश में इस बाइक को 15.95 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रुपये की शुरुआती कीमत पर बेजा जा सकता है। आइए जान लेते हैं कि डुकाटी की Monster SP कैसी होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    2024 Skoda Superb और Kodiaq का टीजर हुआ जारी

    जर्मन कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने नई जेनरेशन Skoda Superb और Kodiaq का आधिकारिक रूप से टीजर जारी किया है। कंपनी अपनी इन दोनों एसयूवी और सेडान कारों को साल के अंत तक वैश्विक रूप से डेब्यू कर सकती है। आइए अगली पीढ़ी की स्कोडा सुपर्ब सेडान और कोडिएक एसयूवी के बारे में जान लेते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    ऑनलाइन खरीद सकते हैं देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक

    भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मौजूद है। वहीं देश में दिन पर दिन इसकी डिमांड काफी बढ़ते जा रही है। बढ़ते डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेस में Matter ने ये घोषणा कि है कि उसने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी एरा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लेकर आ रहा है। मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पहले 1.44 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    अब मोबाइल से भी स्टार्ट कर सकते हैं अपनी कार

    बीएमडब्ल्यू हमेशा से एडवांसमेंट के लिए जानी जाती है। लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में एक नई टेक्नोलॉजी को पेश किया है, जिसके तहत आप अपने मोबाइल फोन के जरिए भी गाड़ी को स्टार्ट कर सकते हैं। मतलब यह है कि अब आपको कार स्टार्ट करने के लिए सिर्फ चाबी पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।