Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ford ने अमेरिका में वापस मंगाई कई गाड़ियां, रोड पर चलते-चलते पहिया निकलने की शिकायत पर लिया गया फैसला

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 08:16 PM (IST)

    फोर्ड का कहना है कि 2023 ब्रोंको और रेंजर की 1434 इकाइयां वापस मंगाई गई हैं जिनमें से कंपनी का अनुमान है कि लगभग 19 प्रतिशत वाहन खराब होंगे। इनमें 992 ब्रोंकोस और 442 रेंजर्स शामिल हैं। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Ford Bronco and Ford Ranger recalled in America

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अमेरिकन कार निर्माता कंपनी Ford ने अपनी कारों को वापस मंगाया है। कंपनी ने अमेरिका में बेची गईं 2023 Ford Bronco और Ranger को एक बड़ी खामी के चलते रिकॉल किया है। दोनों कारों के बाईं ओर के पहियों पर लग नट के साथ एक संभावित समस्या का पता लगाने के बाद कंपनी ने फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी द्वारा यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) को सौंपे गए विवरण में कहा गया है कि 2023 फोर्ड ब्रोंको और फोर्ड रेंजर के चुनिंदा बैच पर लग नट को ठीक से नहीं कसा गया है। इस वजह से कार का पहिया अलग हो सकता है और इससे सड़क दुर्घटना के आसार पैदा हो सकते हैं।

    रिकॉल की क्या है वजह

    इस समस्या की पहचान फोर्ड की मिशिगन निर्माण सुविधा में की गई है, जहां 9 से 13 फरवरी 2023 के बीच वाहन के बाईं ओर पहिया को टॉर्क देने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ऑटोमैटिक उपकरण टूट गया था। मशीन को डाउनटाइम के दौरान एक मैनुअल सिस्टम से बदल दिया गया था, जिसके कारण लेफ्ट फ्रंट और रियर व्हील्स पर स्पेसिफिकेशंस के हिसाब से लैग नट्स को टॉर्क नहीं दिया जा रहा है।

    नतीजतन, ढीले नट ड्राइविंग करते समय कंपन और शोर पैदा कर सकते हैं, और ये खुल भी सकते हैं। यह एक बड़ा सुरक्षा जोखिम है और Ford के साथ एक ऐसी घटना भी हुई थी जिसमें टायर अपने आप अलग हो गया और दूसरे वाहन से टकरा गया। आपको बता दें कि इस परेशानी के चलते अब तक केवल एक घटना की सूचना मिली है जिसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

    कितनी गाड़ियां जाएंगी वापस

    फोर्ड का कहना है कि 2023 ब्रोंको और रेंजर की 1,434 इकाइयां वापस मंगाई गई हैं, जिनमें से कंपनी का अनुमान है कि लगभग 19 प्रतिशत वाहन खराब होंगे। इनमें 992 ब्रोंकोस और 442 रेंजर्स शामिल हैं। ऑटोमेकर ने ग्राहकों से संपर्क किया है और समस्या को ठीक करने के लिए उन्हें अपने वाहनों को निकटतम अधिकृत सर्विस सेंटर या डीलरशिप पर लाने के लिए कहा है। कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि कार ऐसी स्थिति में चलाने से बचें, इसे सही कराने के लिए फोर्ड ने यूजर मैनुअल भी भेजा है।