अब मोबाइल से भी स्टार्ट कर सकते हैं अपनी कार, BMW ने पेश की ये कमाल की टेक्नोलॉजी
एप्पल के बाद अब एंड्रॉइड में इस तकनीक को शामिल करके बीएमडब्ल्यू ये शो करता है कि वह अपने सभी ग्राहकों को एक डिजिटल कार प्रोवाइड करवाता है भले ही वे स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते हों। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बीएमडब्ल्यू हमेशा से एडवांसमेंट के लिए जानी जाती है। लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में एक नई टेक्नोलॉजी को पेश किया है, जिसके तहत आप अपने मोबाइल फोन के जरिए भी गाड़ी को स्टार्ट कर सकते हैं। मतलब यह है कि अब आपको कार स्टार्ट करने के लिए सिर्फ चाबी पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा। आइए जानते हैं इस फीचर में ऐसा क्या है खूबियां।
कमाल का है ये फीचर
बीएमडब्ल्यू ने घोषणा की कि उनका डिजिटल 'की' प्लस फीचर अब एंड्रॉइड के साथ स्मार्टफोन में उपलब्ध है। मालिक अब अपनी बीएमडब्ल्यू कारों को अनलॉक और लॉक करने के लिए अपने स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं और अपने फोन को अपनी जेब से निकाले बिना इंजन शुरू कर सकते हैं। एंड्रॉइड में इस तकनीक को शामिल करके, बीएमडब्ल्यू ये शो करता है कि वह अपने सभी ग्राहकों को एक डिजिटल कार प्रोवाइड करवाता है, भले ही वे स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते हों।
जानें क्या है टेक्नोलॉजी
ब्रांड का मानना है कि वह एक डिजिटल रेडियो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है, जिसका उपयोग हाइ बैंडविड्थ के साथ निकट सीमा के लिए किया जाता है। यह सटीक लोकलाइजेशन फैसिलिटी भी देता है। इस एप्लिकेशन को अधिक संगत बनाने के लिए विनिर्देश विकसित करने के लिए प्रीमियम ऑटोमेकर ने Google के साथ सहयोग किया है, ताकि ग्राहकों को अच्छी सुविधा दी जा सके।
अभी तक केवल एप्पल यूजर्स के पास थी ये सुविधा
अब तक एप्लिकेशन केवल iPhone और Apple वॉच के साथ ऑफर किया जाता था। लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें एंड्रॉइड पंसद है, यही वजह है कि कंपनी अपने सभी ग्राहकों को डिजिटल सुविधा देना चाहती है। इसी क्रम में बीएमडब्ल्यू ने एंड्रॉइड फोन में भी ये सुविधा देने का फैसला किया। अब आपका मोबाइल फोन 'स्मार्ट की' की तरह काम करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।