Move to Jagran APP

BMW X3 M40i की बुकिंग हुई शुरू, अगले महीने तक हो सकती है लॉन्च

BMW X3 M40i Booking Start BMW वाहन निर्माता कंपनी ने इसके लिए बुकिंग चालू कर दी है। आप इस कार को मात्र 5 लाख रुपये में बुक करा सकते हैं। वहीं कंपनी इस कार को मई 2023 में लॉन्च कर सकती है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Thu, 20 Apr 2023 09:20 AM (IST)Updated: Thu, 20 Apr 2023 09:20 AM (IST)
BMW X3 M40i की बुकिंग हुई शुरू, अगले महीने तक हो सकती है लॉन्च
Booking of BMW X3 M40i has started, may be launched by next month

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी में से एक है। बीएमडब्ल्यू इंडिया X3 के वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसे M40i एक्स ड्राइव कहा  जाता है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार के सीमित यूनिट्स के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। अगर आप इस कार को बुक कराना चाहते हैं तो 5 लाख रुपये में इस कार को बुक करा सकते हैं। वहीं कंपनी इस कार को मई 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

loksabha election banner

BMW X3 M40i इंजन

नई X3 M40i xDrive में एक 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा जो M340i पर भी काम आता है। एसयूवी में यह मोटर 335बीएचपी और 500एनएम का आउटपुट जेनरेट करता है। आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस , यह यह 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और ये 250 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति तक जाती है।

BMW X3 M40i

BMW X3 M40i में कुछ विशेषताओं के रूप में M सस्पेंशन, M स्पोर्ट डिफरेंशियल, M स्पोर्ट ब्रेक्स, और xDrive ऑल-व्हील ड्राइव शामिल है। इसमें ग्राहक ऑप्शनल के रूप में 20-इंच एम-लाइट के अलॉय व्हील्स को सलेक्ट कर सकते हैं।

BMW X3 M40i एक्सटीरियर और फीचर्स

एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार के लुक को काफी दमदार बनाया गया है। डिजाइन के मामले में ये काफी शानदार है। इसमें आक्रामक रूप से डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर, बड़े एयर वेंट्स, एम-विशिष्ट किडनी ग्रिल और ओआरवीएम, 19 इंच के अलॉय व्हील और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स हैं। इस कार में दो कलर ऑप्शन -  ब्लैक सफायर और ब्रुकलिन ग्रे मिलता है।

2023 बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई के इंटीरियर में सेंसटेक ब्लैक इंटीरियर थीम, चारों तरफ कार्बन-फाइबर ट्रिम्स, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हॉरिजॉन्टल एसी वेंट और 12.3 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.