Audi A3 खरीदने का सबसे बेहतर मौका, 5 लाख रुपये तक सस्ती हुई कार
भारत में अपनी पांचवी सालगियह के रूप में Audi India ने Audi A3 सिडान के वेरिएंट्स में 5 लाख रुपये की कटौती की है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Audi A3 की कीमतों में भारी कटौती की गई है। दरअसल भारत में अपनी पांचवी सालगियह के रूप में कंपनी ने Audi A3 सिडान के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों में 5 लाख रुपये की कटौती की है। प्राइस कट के बाद अब Audi A3 के 35 TFSI Premium Plus पेट्रोल ट्रिम की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 28.99 लाख रुपये हो गई है, जो इसे Mercedes-Benz CLA, Skoda Superb, Volkswagen Passat और Toyota Camry Hybrid जैसी कारों के मुकाबले ज्यादा आकर्षक बना रही है। वहीं, Audi A3 के 35 TFSI Premium Plus डीजल ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 34.93 लाख रुपये हो गई है।
Audi A3 की कीमतों में की गई कटौता का कार के किसी भी फीचर्स पर असर नहीं पड़ा है। यानी कंपनी ने अपनी इस कार के किसी भी फीचर्स को कम नहीं किया है, जो ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी खुश खबरी है। बता दें कि A3 लाइन-अप में कुल चार वेरिएंट्स हैं।
वेरिएंट्स
Audi A3 में 35 TFSI Premium Plus, 35 TFSI Technology, 35 TDI Premium Plus और 35 TDI Technology शामिल है।
Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
फीचर्स
Audi A3 में पैनॉरामिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग के साथ Audi फोन बॉक्स, AC वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED पडल लाइट्स के साथ Audi logo दिया है। कंपनी इसमें S Line पैकेज भी दे रही है, जो A3 में S line फ्रंट और रियर बंपर और साइड स्कर्ट्स, S लाइन ग्रिल, रियर डिफ्यूजर, क्रोम एग्जॉस्ट पाइप्स के साथ आती है
परफॉर्मेंस
Audi A3 सिडान में पावर के लिए 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर TDI डीजन इंजन दिया गया है, जो 141 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.4-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन 148 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका डीजल इंजन 6-स्पीड ड्यूल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसका पेट्रोल इंजन 7-स्पीड DCT यूनिट से लैस है।
Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढें:
इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल
नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी
Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।