Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडी A3 से होगा मर्सिडीज की इस नई कार का मुकाबला, जानिये

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Sat, 28 Apr 2018 06:46 AM (IST)

    मर्सिडीज अपनी नई A-क्लास बेस्ड सेडान की टेस्टिंग कर रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई सेडान का मुकाबला ऑडी A3 से होगा

    ऑडी A3 से होगा मर्सिडीज की इस नई कार का मुकाबला, जानिये

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। मर्सिडीज अब जल्द ही अपनी नई कार को भारत में लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी नई A-क्लास बेस्ड सेडान की टेस्टिंग कर रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई सेडान का मुकाबला ऑडी A3 से होगा। सोर्स के मुताबिक कंपनी इस कार को इस के अंत तक या अगले साल में लॉन्च कर सकती है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई A-क्लास सेडान की कई चीजें A-क्लास हैचबैक से भी मिलती जुलती हैं। A-क्लास हैचबैक में देखी गई हेडलाइट्स और बड़ी फ्रंट ग्रिल नई सेडान में भी देखी जा सकती हैं। इसके अलावा कंपनी A45 सेडान को पेश करेगी जिसकी मुकाबला ऑडी RS3 से होगा। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें हैचबैक फीचर वाला ही मर्सिडीज का चौड़ा डिजिटल डैशबोर्ड और इंफोटेनमेंट डिसप्ले दिया जाएगा। मर्सिडीज अगले साल नए CLA प्लेटफॉर्म से पर्दा उठाएगा। हालांकि, A-क्लास सेडान इससे अलग होगी।

    ऑडी A3 से होगा मुकाबला: मर्सिडीज A-क्लास सेडान का मुकाबला ऑडी A3 से होगा। ऑडी A3 में 1.4 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150bhp की पावर देता है। इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड S-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 143bhp की पावर जनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड S-ट्रोनिक ट्रांसमिशन दिया गया है। ऑडी A3 पेट्रोल एक लीटर में 19.2 किलोमीटर की माइलेज देती है जबकि इसका डीजल मॉडल 20.38 किलोमीटर की माइलेज देता है।