2025 BMW G 310 RR का नया टीजर सोशल मीडिया पर जारी, कैसे फीचर्स मिलेंगे और कब तक हो सकती है लॉन्च
2025 BMW G 310 RR बीएमडब्ल्यू की ओर से भारत में कारों के साथ ही मोटरसाइकिल की बिक्री भी की जाती है। निर्माता की ओर से एंट्री लेवल मोटरसाइकिल के तौर पर BMW G 310 RR के नए वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसके पहले मोटरसाइकिल का नया वीडियो टीजर जारी किया गया है। इसमें क्या खास है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्या में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें स्पोर्ट्स बाइक्स की संख्या भी होती है। बीएमडब्ल्यू की ओर से भी देश में कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्द ही नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसे किस सेगमेंट में और किस तरह के फीचर्स के साथ कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगी BMW की नई मोटरसाइकिल
बीएमडब्ल्यू की ओर से जल्द ही भारत में नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इसके लॉन्च से पहले सोशल मीडिया पर दूसरा टीजर भी जारी कर दिया है।
क्या मिली जानकारी
सोशल मीडिया पर जारी हुए नए टीजर में मोटरसाइकिल की झलक देखने को मिली है। यह BMW G 310 RR के लिमिटेड एडिशन का टीजर है। जिसमें कई कॉस्मैटिक बदलाव किए जा सकते हैं। इसके साथ ही इस एडिशन की सिर्फ सीमित यूनिट्स को ही ऑफर किया जाएगा।
पोस्ट से मिली यह जानकारी
सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में एक वीडियो टीजर के साथ कुछ लिखा गया है। जिससे यह जानकारी मिल रही है कि यह शुद्ध रेसिंग नस्ल के डीएनए से जन्मी और एक दिग्गज की विरासत समेटे हुए होगी। पोडियम फिनिश हमारा है। लेकिन केवल 310 यूनिट ही आपकी हो सकती हैं।
कितना दमदार इंजन
निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल में 313 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर वाटर-कूल्ड इंजन दिया जाता है। इस इंजन से 33.52 बीएचपी की पावर और 25.3 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही छह स्पीड ट्रांसमिशन को दिया जाता है। इस इंजन से मोटरसाइकिल को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
कितनी है कीमत
बीएमडब्ल्यू की ओर से जी 310 आर आर को 3.05 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। लिमिटेड एडिशन वाली नई मोटरसाइकिल की कीमत में सामान्य वर्जन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।