Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Dzire की नई जेनरेशन को खरीदना हुआ महंगा, जान लें कितनी बढ़ी कीमत, किस वेरिएंट में हुई सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी

    Maruti Dzire Price Hike भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से Compact Sedan Car सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti Dzire की नई जेनरेशन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। गाड़ी को कितना महंगा किया गया है। किस वेरिएंट को अब किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Fri, 14 Feb 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Dzire की नई जेनरेशन की कितनी बढ़ी कीमत, पढ़ें खबर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री करने वाली Maruti Suzuki की ओर से Compact Sedan Car सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti Dzire की कीमतों को बढ़ा दिया है। नई जेनरेशन डिजायर की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है। किस वेरिएंट की कीमत को कितना बढ़ाया गया है। अब इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी हुई Maruti Dzire

    मारुति की ओर से ऑफर की जाने वाली नई जेनरेशन डिजायर को खरीदना महंगा हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी फरवरी 2025 में की गई है और इसे आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट किया गया है।

    पहले ही दी गई थी जानकारी

    मारुति सुजुकी ओर से साल 2024 के आखिर में ही कीमतों को बढ़ाने की जानकारी दे दी गई थी। कंपनी ने बताया था कि वह नए साल में अपने पोर्टफोलियो की कारों की कीमतों में बढ़ोतर करेगी। लेकिन यह बढ़ोतरी अलग अलग गाड़ी पर अलग अलग होगी। जिसके बाद अब फरवरी में कीमतों को बढ़ाया गया है।

    कितनी बढ़ी कीमत

    जानकारी के मुताबिक मारुति की ओर से अपनी डिजायर गाड़ी की कीमत में पांच हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी की ओर से अलग अलग वेरिएंट की कीमतों को एक समान बढ़ाने की जगह अलग अलग बढ़ाया है।

    किस वेरिएंट में कितनी बढ़ोतरी

    गाड़ी के बेस वेरिएंट LXI, VXI MT, VXI CNG, ZXI CNG, ZXI+ की कीमतों में पांच हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। वहीं VXI AMT, ZXI AMT की कीमतों में 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। ZXI+ की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

    कितनी हुई कीमत

    कीमतों में बढ़ोतरी के बाद LXI की एक्‍स शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये हो गई है। वहीं इसके VXI वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 7.84 लाख रुपये, VXI AGS की कीमत 8.34 लाख रुपये, VXI CNG की कीमत 8.79 लाख रुपये, ZXI की कीमता 8.94 लाख रुपये, ZXI AGS की कीमत 9.44 लाख रुपये, ZXI+ की कीमत 9.69 लाख रुपये, ZXI CNG की कीमत 9.89 लाख रुपये और ZXI+ AGS की कीमत 10.19 लाख रुपये हो गई है।

    किनसे है मुकाबला

    मारुति की ओर से डिजायर को कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में डिजायर का सीधा मुकाबला Tata Tigor, Hyundai Aura, Honda Amaze जैसी कारों के साथ होता है।