Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti कर रही सेफ्टी पर काम, इन 5 Cars and SUVs में दिए जा रहे हैं 6 Airbag, कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 10:00 AM (IST)

    मारुति सुजुकी की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में कारों को ऑफर किया जाता है। जिनमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। कंपनी की ओर से कुछ कारों क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Maruti की किन कारों में 6 Airbag को दिया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर साल हजारों की संख्‍या में सड़क हादसे होते हैं। जिनमें ज्‍यादातर लोग इसलिए घायल होते हैं क्‍योंकि कार में कम Safety Features मिलते हैं। लेकिन देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki सेफ्टी को लेकर काम कर रही है और अपनी कारों को पहले से ज्‍यादा सुरक्षित बना रही है। कंपनी की ओर से किन कारों के सभी वेरिएंट्स में 6 Airbag को दिया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti दे रही 6 Airbag का सेफ्टी फीचर

    भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से अपनी कारों को ज्‍यादा सुरक्षित बनाने पर काम (Maruti safety update) किया जा रहा है। इसी क्रम में कंपनी अपनी कई कारों को 6 Airbag के साथ ऑफर कर रही है।

    सबसे कम कीमत वाली इस गाड़ी में मिलता है सेफ्टी फीचर

    मारुति की ओर से छह एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर के साथ सबसे कम कीमत में Maruti Celerio को ऑफर किया गया है। इस गाड़ी को फरवरी 2025 में ही अपडेट किया गया है, जिसके बाद इसके सभी वेरिएंट्स में स्‍टैंडर्ड तौर पर 6 Airbag को दिया जा रहा है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है।

    Maruti Swift में मिलेंगे 6 Airbag

    मारुति की हैचबैक कार स्विफ्ट को भी छह एयरबैग के साथ मई 2024 में लॉन्‍च किया गया था। इस गाड़ी की नई जेनरेशन में इस सेफ्टी फीचर को स्‍टैंडर्ड तौर पर ऑफर किया गया था। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से हो जाती है।

    Maruti Dzire भी 6 एयरबैग के साथ आती है

    मारुति ने नवंबर 2024 में अपनी कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार डिजायर को भी अपडेट किया था। इसकी नई जेनरशन को भी स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग के साथ लाया गया था। Maruti Dzire को 6.84 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    Maruti Jimny में भी मिलता है फीचर

    मारुति की ओर से ऑफ रोडिंग एसयूवी के तौर पर Jimny को लाया जाता है। कंपनी अपनी इस एसयूवी को भी स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग के साथ लाती है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 12.75 लाख रुपये से शुरू होती है।

    Maruti Invicto में भी मिलते हैं एयरबैग

    मारुति की ओर से प्रीमियम MPV के तौर पर Maruti Invicto को लाया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी को भी स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग के साथ लाया जाता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 25.51 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।