Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Celerio अब हुई ज्‍यादा सुरक्षित, सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे 6 Airbag, कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू

    Maruti Celerio with 6 Airbags भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti की ओर से हैचबैक सेगमेंट से लेकर एसयूवी तक कई कारों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से बजट कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली Maruti Celerio को और ज्‍यादा सुरक्षित बना दिया गया है। इस गाड़ी को किस तरह से ज्‍यादा सुरक्षित बनाया गया है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 11 Feb 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Celerio अब पहले से ज्‍यादा सुरक्षित कार हो गई है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में एसयूवी के साथ ही हैचबैक कारों को भी पसंद किया जाता है। Maruti की ओर से कम बजट वाली हैचबैक कार के तौर पर Celerio को ऑफर किया जाता है। अब इस गाड़ी में सफर करना और ज्‍यादा सुरक्षित हो गया है। कंपनी की ओर से इसमें किस तरह की सुरक्षा को दिया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्‍यादा सुरक्षित हुई Maruti Celerio

    मारुति की ओर से हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली कार Maruti Celerio अब पहले से ज्‍यादा सुरक्षित हो गई है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी में स्‍टैंडर्ड तौर पर 6 Airbag दे दिए हैं। ऐसे में अब इस गाड़ी के बेस से लेकर टॉप वेरिएंट तक इस सेफ्टी फीचर को दिया जाएगा।

    कार के Brochure में हुआ अपडेट

    नए साल में कंपनी की ओर से गाड़ी के ब्रोशर को भी अपडेट किया गया है। जिसमें छह एयरबैग की जानकारी दी गई है। ब्रोशर के मुताबिक सेलेरियो में अब साइड और कर्टेन एयरबैग के साथ ही ड्यूल फ्रंट एयरबैग (6 airbags Maruti Celerio) भी दिए जा रहे हैं। इसी के साथ अब इस कार में थ्री पाइंट सीट बेल्‍ट को सभी सीटों के लिए दिया गया है।

    कैसे हैं फीचर्स

    कंपनी की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स और Celerio safety features को ऑफर किया जाता है। इसके बेस वेरिएंट में भी बॉडी कलर्ड बंपर, क्रोम एसेंट के साथ फ्रंट ग्रिल, फ्रंट केबिन लैंप, छह बोतल होल्‍डर, मैनुअल एसी, पावर स्‍टेयरिंग, इंजन आइडल स्‍टार्ट/स्‍टॉप, डिस्‍टेंस टू एंपटी, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, हेडलाइट लेवलिंग, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक, इमोबिलाइजर, स्‍पीड अलर्ट सिस्‍टम, चाइल्‍ड प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं।

    कितना दमदार इंजन

    मारुति की ओर से सेलेरियो में 998 सीसी की क्षमता का K10C इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 50.4 किलोवाट की पावर और 91.1 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें पेट्रोल के साथ ही सीएनजी का विकल्‍प भी दिया जाता है।

    कितनी है कीमत

    Maruti Celerio को साल 2025 में खरीदने पर आपको 5.64 लाख रुपये देने होंगे। यह एक्‍स शोरूम कीमत इसके बेस वेरिएंट LXI MT के (Celerio starting price) लिए है। इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 7.37 लाख रुपये है।

    किनसे है मुकाबला

    भारतीय बाजार में सेलेरियो को हैचबैक सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला मारुति की ही Wagon R, S Presso के अलावा Renault Kwid, Hyundai Grand Nios i10 जैसी कारों के साथ होता है।