Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Swift Review: एक हजार किलोमीटर चलाने के बाद कितनी प्रेक्टिकल कार है Swift, सब फोर मीटर SUV से अच्‍छी है या नहीं, पढ़ें डिटेल

    Maruti Swift Review भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति की ओर से हैचबैक सेगमेंट में स्विफ्ट को लाया जाता है। जिस कीमत पर इसे ऑफर किया जा रहा है उसमें कई सब फोर मीटर एसयूवी को भी खरीदा जा सकता है। ऐसे में इसे खरीदना कितना फायदेमंद हो सकता है। एक हजार किलोमीटर चलाने के बाद हम आपके साथ इसका लॉन्‍ग टर्म रिव्‍यू शेयर कर रहे हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Fri, 14 Feb 2025 11:08 AM (IST)
    Hero Image
    Maruti Swift की नई जेनरेशन को खरीदने में कितनी समझदारी होगी, जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई निर्माताओं की ओर से कम कीमत में ज्‍यादा फीचर्स और बेहतरीन लुक्‍स के साथ कई सब फोर मीटर SUVs को ऑफर किया जाता है। 6.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर मारुति की ओर से हैचबैक सेगमेंट में Maruti Swift को लाया जाता है। एसयूवी के जमाने में Maruti Swift की नई जेनरेशन को खरीदना आपके लिए कितना फायदेमंंद साबित (Maruti Swift long-term ownership review) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हजार किलोमीटर चलाने के बाद कैसी लगी स्विफ्ट

    मारुति की ओर से हैचबैक सेगमेंट में ऐसी कार को बाजार में लाया जाता है जिसके लॉन्‍च के बाद से ही काफी पसंद किया जाता है। गाड़ी का डिजाइन हो या फीचर। कई मोर्चों पर मारुति की यह छोटी गाड़ी कई SUVs को भी कड़ी चुनौती देती है। मारुति की इस हैचबैक को हमने भी कई मोर्चों पर परखने की कोशिश की। करीब दो से तीन हफ्ते के लिए हमने इसे शहर और हाइवे दोनों ही तरह की सड़कों पर करीब एक हजार किलोमीटर (Maruti Swift 1000 km review) तक चलाया।

    Maruti Swift Exterior and features

    Maruti Swift की नई जेनरेशन में पुरानी के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंंट ग्रिल से लेकर पिछले दरवाजों पर हैंडल की पोजिशन को बदला गया है। जिसे आसानी से नोटिस किया जा सकता है। इसके अलावा स्विफ्ट के मूूल डिजाइन को बरकरार रखने की कोशिश मारुति की ओर से की गई है। गाड़ी में ड्यूल टोन पेंट स्‍कीम के साथ ही एलईडी डीआरएल, एलईडी लाइट्स और फॉग लैंप को दिया गया है, जो रात के समय काफी अच्‍छी रोशनी देती हैं। साथ ही ऑटो लाइट के फीचर के कारण आपको अंधेरा होते ही अच्‍छी रोशनी मिल जाती है। हाई माउंट स्‍टॉप लैंप और शार्क फिन एंटीना होने से रियर से भी यह काफी बेहतर लगती है।

    Maruti Swift interior and features

    मारुति की ओर से स्विफ्ट को ऑल ब्‍लैक इंटीरियर के साथ ऑफर किया है। ऐसे में यह जल्‍दी से गंदी भी नजर नहीं आती। सीटों में फैब्रिक का उपयोग किया गया है। साथ ही सीटों को इतना आरामदायक रखा गया है, जिससे लंबे सफर में ज्‍यादा थकान महसूस नहीं होती। फीचर्स के तौर पर इसमें पुश बटन स्‍टार्ट, स्‍टेयरिंग कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, चार्जिंग पोर्ट, एबीएस, ईबीडी, स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया गया है। हालांकि इसके टॉप वेरिएंट में ऑडियो क्‍वालिटी को थोड़ा बेहतर किया जा सकता था। साथ ही इसके फ्रंट में वेंटिलेटिड सीट्स को भी दिया जाता तो और ज्‍यादा बेहतर विकल्‍प बन सकता है। गाड़ी में सनरूफ को ऑफर करने से भी इसकी वेल्‍यू को बढ़ाया जा सकता था।

    कैसा है इंजन (Maruti Swift Engine Performance)

    मारुति की ओर से नई जेनरेशन स्विफ्ट में जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है, उनमें गाड़ी का इंजन भी शामिल मारुति ने नई स्विफ्ट में नया जेड सीरीज इंजन दिया है। यह इंजन भले ही तीन सिलेंडर के साथ आता है लेकिन शहरी ट्रैफिक में इसे चलाने में किसी भी तरह की पावर की कमी महसूस नहीं होती। लेकिन हाइवे पर कई बार ओवरटेक करने में थोड़ी मेहनत (Maruti Swift performance review) लगती है। लेकिन माइलेज के मामले में यह आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ती। हमने इसे शहर के बंपर टू बंपर ट्रैफिक के साथ ही हाइवे पर भी करीब एक हजार किलोमीटर तक चलाया और हमें इस दौरान 19 से 21 किलोमीटर की मिक्‍स माइलेज (Maruti Swift fuel efficiency review) मिली, जो काफी बेहतरीन आंकड़ा है। यहां पर आपको एक टिप और देना चाहेंगे, अगर आप गाड़ी के टायर में सही एयर प्रैशर को बनाए रखते हैं और लाइट फुट के साथ गाड़ी चलाते हैं तो फिर इससे भी ज्‍यादा माइलेज यह गाड़ी आपको दे सकती है। पुरानी जेनरेशन के मुकाबले कम पावर वाले इंजन को चलाने पर भी केबिन में आवाज नहीं आती।

    कैसी है हैंडलिंग

    मारुति की ओर से स्विफ्ट को अगर ऐसी कार कहा जाए जिसे आप जितनी आसानी से ट्रैफिक में चला सकते हैं, उतना ही मजा इसे हाइवे पर चलाने में भी आता है। स्‍टेयरिंग इतना हल्‍का लगता है जिससे ट्रैफिक में या तंग सड़कों पर चलाने में परेशानी नहीं होती। वहीं तेज स्‍पीड में भी इसे कंट्रोल में रखना काफी आसान लगता है। स्विफ्ट में क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर को दिया गया है, जिससे हाइवे पर एक ही स्‍पीड में चलाना काफी आसान रहता है, लेकिन अगर आप क्रूज कंट्रोल की स्‍पीड को कम करते हैं तो तेजी से कम करने में थोड़ी परेशानी लगती है। जिसे सुधारा जा सकता है।

    समीक्षा (Maruti Swift pros and cons)

    अगर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में आपको पार्किंग की समस्‍या से परेशान होना पड़ता है। बंपर टू बंपर ट्रैफिक में आप सबसे ज्‍यादा गाड़ी चलाते हैं और सपाट सड़कों पर आपको गाड़ी चलानी है तो आपके लिए Maruti Swift एक बेहतर विकल्‍प साबित हो सकती है। लेकिन अगर आपको खराब सड़कों पर चलाने के लिए ऐसी गाड़ी चाहिए जिसमें ज्‍यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिले, ज्‍यादा ताकतवर या टर्बो इंजन के साथ गाड़ी चाहिए, सनरूफ जैसे फीचर्स के साथ आने वाली गाड़ी की तलाश है तो फिर आप बाजार में मौजूद अन्‍य विकल्‍पों पर विचार कर सकते हैं।