नई Suzuki Gixxer 155 अगले महीने भारत में हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स
Suzuki अपनी 2019 Gixxer को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अगले महीने 2019 Gixxer को लॉन्च कर सकती है।
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Suzuki अपनी 2019 Gixxer को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अगले महीने 2019 Gixxer को लॉन्च कर सकती है। खबरों की मानें तो नई Gixxer का डिजाइन थीम GSX-S सीरीज पर बेस्ड होगा। इसमें नए हेडलैंप्स, टेल लैंप्स और नए डिजाइन वाला फ्यूल टैंक दिया जाएगा।
इसमें नया डिजिटल कंसोल दिया जा सकता है, जिसमें पहले के मुकाबले ज्यादा इंफॉर्मेंशन दिए गए होंगे। इसके अलावा बाइक की क्वालिटी को और भी ज्यादा फाइन किया गया है।
चेसिस और सस्पेंशन
2019 Gixxer 155 में सिंगल डाउन ट्यूब चेसिस दिया जाएगा। इसमें मौजूदा वर्जन का सस्पेंशन सिस्टम दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया जा सकता है।
परफॉर्मेंस
रिपोर्ट्स की मानें तो 2019 Gixxer 155 में पावर के लिए 154.9 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14.8 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इसका फ्यूल इंजेक्शन और कार्बुरेटर मॉडल एक समान फिगर देगा।
ब्रेकिंग
रिपोर्ट्स की मानें, तो 2019 Gixxer 155 में मौजूदा वर्जन का ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा। 2019 Gixxer 155 के फ्रंट में 266 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा होगा। इसके रियर में सिंगल-चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम बतौर स्टैंडर्ड होगा।
कलर वेरिएंट्स
2019 Gixxer 155 नए कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च हो सकती है।
यह भी पढें:
इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल
नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी
Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।