Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Gixxer 250 की पेटेंट तस्वीर लीक, आ रहा अब दमदार इंजन

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 08 Jan 2019 08:07 AM (IST)

    Suzuki Gixxer 250 स्टाइल के मामले में Suzuki GSX-S300 से प्रेरित होगी। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में काफी सारे फीचर्स ABS, LED लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे

    Suzuki Gixxer 250 की पेटेंट तस्वीर लीक, आ रहा अब दमदार इंजन

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय बाजार में इन दिनों तेजी से 200cc से 400cc तक की डिसप्लेसमेंट वाली बाइक्स पर काम हो रहा है। ऐसे में Suzuki Motorcycle India के पास इस सेगमेंट में अभी कोई मॉडल नहीं है, जब से मार्च 2015 में Inazuma को बंद किया था। लेकिन अब, Suzuki अपने नए 250cc मॉडल पर काम कर रही है और इसे भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में नए 250cc सुजुकी बाइक का पेटेंट लीक हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमें उम्मीद है कि Gixxer 250 स्टाइल के मामले में Suzuki GSX-S300 से प्रेरित होगी। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में काफी सारे फीचर्स ABS, LED लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। पेटेंट लीक में से हमें जो जानकारी मिली है उसमें सिंगल-सिलेंडर 250cc यूनिट शामिल है, जो कि एयर-कूल्ड होगा। ऐसा कंपनी कीमतों में कटौती के लिए कर सकती है, लेकिन कंपनी उत्सर्जन और दक्षता को ध्यान में रखते हुए फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी देगी।

    Suzuki Gixxer 250 भारत में कब लॉन्च होगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कंपनी इसे बनाने में करीब 1 साल का वक्त लेगी और इसे 2020 तक लॉन्च कर सकती है। 

    comedy show banner
    comedy show banner