Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ADAS फीचर से लैस दूसरी सेडान होगी Hyundai Verna, Honda City को मिलेगी कड़ी टक्कर

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 01:15 PM (IST)

    नई Verna कॉम्पैक्ट सेडान एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) से लैस होगी। Verna 2023 में फर्स्ट-इन-सेगमेंट स्विचेबल टाइप इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा। इस कार में हाई बीम असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग भी मिलती है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Hyundai Verna भारत में ADAS की पेशकश करने वाली दूसरी सेडान होगी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Motor ने पुष्टि की है कि आने वाली नई Verna कॉम्पैक्ट सेडान एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) से लैस होगी। वाहन निर्माता कंपनी का कहना है कि वरना 2023 लगभग 17 सुविधाओं के साथ Hyundai SmartSense और लेवल 2 ADAS फंक्शन से लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपकमिंग Verna लगभग 65 सेफ्टी फीचर्स के साथ कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आएगी। आपको बता दें, कि Honda City फेसलिफ्ट के बाद नई Hyundai Verna भारत में ADAS तकनीक पेश करने वाली दूसरी सेडान बन जाएगी। हुंडई आधिकारिक तौर पर 21 मार्च को नई वरना को लॉन्च करेगी।

    Hyundai Verna

    Hyundai Verna  में शामिल किया जाने वाला ADAS फीचर वैसा ही है, जैसे Hyundai पहले से ही नई जनरेशन के Tucson SUV में प्रदान करती हैं। इनमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, हाई बीम असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग जैसे फीचर मिलते हैं।

    फीचर्स 

    नई वरना के साथ पेश की जाने वाली 65 सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कन्ट्राेल (ईएससी), वाहन स्थिरता प्रबंधन (वीएसएम), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) भी शामिल हैं।

    हुंडई ने पहले पुष्टि की थी कि वरना को 10.25 इंच की एचडी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और टीएफटी एमआईडी के साथ एक डिजिटल क्लस्टर मिलेगा। Verna 2023 में फर्स्ट-इन-सेगमेंट स्विचेबल टाइप इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा। इसमें वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीटें होंगी, जो सेगमेंट में पहली बार है। हुंडई वरना के केबिन के अंदर अन्य फीचर हाइलाइट्स में आठ-स्पीकर बेस वाले  साउंड बॉक्स शामिल हैं।

    इंजन 

    Hyundai Verna 2023 को 1.5-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ-साथ टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ पेश किया जाएगा। कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ पेश किया जा सकता है।

    आपको बता दें, एक बार नया वेरिएंट लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, स्कोडा स्लाविया और वोक्सवैगन वर्टस जैसी गाड़ियों से भी होगा।