Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Verna 2023 First Look: हुंडई वरना का स्केच आया सामने, शानदार डिजाइन के साथ अगले महीने हो रही लॉन्च

    Next Gen Hyundai Verna 2023 Exterior Design First Look आगामी हुंडई वरना का पहला लुक सामने आ गया है। इसके बड़ी ग्रिल चौड़े LED हेडलाइट जैसे बहुत-से फीचर्स देखने को मिलते हैं। वहीं इस कार को 21 मार्च को लॉन्च किया (फाइल फोटो)

    By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 20 Feb 2023 07:20 PM (IST)
    Hero Image
    Hyundai Verna 2023 First Look, See Features and Launch Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Verna 2023 Sketch: हुंडई ने आधिकारिक लॉन्च से पहले नेक्स्ट-जेन वरना के डिजाइन स्केच जारी कर दिया है। कंपनी ने इसे सेंसियस स्पोर्टीनेस कहा है और मटैलिक ग्रे रंग में यह शानदार नजर आ रही है। नई हुंडई वरना को 21 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है और कंपनी ने 25,000 रुपये के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। हुंडई की खास पैरामीट्रिक डिजाइन नई वरना को और शानदार बना देती है। तो चलिए जानते हैं अपकमिंग हुंडई वरना में क्या नया देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुंडई वरना का लुक

    वरना के जारी स्केच में सबसे पहला ध्यान कार में बड़े पैमाने पर दिए ट्रैपोजाइडल ग्रिल पर जाता है, जिसमें बम्पर पर नीचे की ओर सामने के लेकर अंत तक एक चिकना एलईडी लाइट बार फैला हुआ है। इसके अलावा, पीछे की तरफ एल आकार के एलईडी टेललाइट में मिल जाती हैं। पीछे के फेंडर पर अतिरिक्त कट दिखाई पड़ती है। साथ ही चार-दरवाजों वाले कूपे कार के समान डिजाइन वाली इस कार में दरवाजे और फेंडर में कई कट और क्रीज होंगी।

    अपकमिंग वरना सात सिंगल-टोन और दो डुअल-टोन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा, जिसमें तीन नए सिंगल-टोन रंग - एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टेल्यूरियन ब्राउन होंगे। साथ ही इसे EX, S, SX और SX (O) जैसे चार ट्रिम्स में लाया जा सकता है।

    मिलेगा केवल पेट्रोल इंजन

    नेक्स्ट-जेन हुंडई वरना में केवल पेट्रोल इंजन देखे जाने की उम्मीद है। इसका पहला इंजन 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल होगा। इसके बाद1.0 लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसका एक नया इंजन एक 1.5-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल है, जो लगभग 160hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।

    वहीं, इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। अपने सेगमेंट में यह यह वोक्सवैगन वर्चुस, स्कोडा स्लाविया और आगामी फेसलिफ्टेड होंडा सिटी से मुकाबला करेगी।

    ये भी पढ़ें-

    आपकी इन गलतियों के कारण होता है गाड़ी का ब्रेक पैड समय से पहले खराब

    FastTag का रिचार्ज करते समय की ये गलती तो बाद में पड़ेगा पछताना, अटक जाएंगे पैसे