Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी इन गलतियों के कारण होता है गाड़ी का ब्रेक पैड समय से पहले खराब

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 06:00 PM (IST)

    वाहन के मालिक ब्रेक पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसके कारण बाद में उन्हे आगे चलकर परेशानी होती है। आपकी कार में एक खराब ब्रेक पैड वाहन के ब्रेकिंग को खराब कर देता है जो गंभीर परिस्थितियों में आपके लिए काफी घातक हो सकता है।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    गाड़ी के ब्रेक पैड को भी खराब करती है

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अपने दैनिक जीवन में हम गाड़ी चलाते समय कई ऐसी गलती करते हैं, जिसके चलते आगे चलकर भारी नुकसान हो जाता है। उन्हीं में एक गलती गाड़ी के ब्रेक का सही इस्तेमाल न करना है। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं गाड़ी के ब्रेक का सही तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में, ताकि गाड़ी चलाते समय आप किसी खतरे में न पड़ें और गाड़ी का ब्रेक पैड समय से पहले खराब न हो। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आराम से ब्रेक मारे

    जब भी आप अपनी कार को चलाए, तो ब्रेक का खास ख्याल रखें। आप अचानक से कार के ब्रेक को मारते हैं तो  ब्रेक पैड पर खास असर पड़ता है। इसी लिए कार के ब्रेक को आराम से मारें और धीरे-धीरे धीमी स्पीड से ब्रेक लगाना शुरू करें। अगर आप ब्रेक को तेज मारेगें तो कार का टायर भी जल्दी घिस जाता है।

    ओवरस्पीडिंग से बचें

    कार को चलाते समय स्पीड का खास ख्याल रखें, ये आपके सेफ्टी के लिए भी काफी जरूरी है। स्पीड आपके साथ -साथ और के लिए भी काफी सेफ रहती है। अगर आप तेज स्पीड में कार को चलाएंगे तो इसका मतलब है कि ब्रेक लगाते समय ब्रेक पैड को घर्षण का सामना करना पड़ता है, वहीं तेज स्पीड में ब्रेक मारने से ब्रेक पैड की रबर तेजी से घिस सकती है।

    ब्रेक लगाते समय तेजी न करें

    अगर आप तेज स्पीड में कार चला रहे हैं और अचानक तेजी में ब्रेक मारते हैं तो इससे ब्रेक पैड खराब होने के चांस अधिक होता है। इसलिए आपको जब भी लगे आप अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने वाले हैं उससे पहले ही कार की स्पीड कम कर लें,और फिर ब्रेक मारें।

    ओवरलोडिंग न करें

    कभी भी कार में ओवरलोडिंग न करें, इसके कारण कार के माइलेज और ब्रेक दोनों पर भारी असर पड़ता है। जितने लोगों की आपके कार में बैठने की जगह हो उतने ही लोगों को कार में बिठाए, क्योंकि कार में ओवरलोडिंग करने से भी ब्रेक पर असर पड़ता है और इसके कारण ब्रेक पैड खराब होने की अधिक चांस होते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    TVS Ronin 225 कितना खास? किफायती कीमत में आने वाली इस बाइक्स की खासियत जानें

    अप्रैल से बंद हो जाएगी Hyundai i20 डीजल कार, केवल इस गाड़ी में मिलेगा Diesel ऑप्शन