TVS Ronin बनी MS Dhoni की फेवरेट, किफायती कीमत में आने वाली इस बाइक के आप भी हो जाएंगे फैन
डिजाइन की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह ना तो एक क्रूजर बाइक है और ना ही इसे स्पोर्ट बाइक के तौर पर लाया जा रहा है। कंपनी ने इसे एक बिल्कुल नया रूप दिया है। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS Ronin 225 को पिछले साल लॉन्च किया गया था। ये अब तक टीवीएस की सबसे पॉवरफुल बाइक भी है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने 225 सीसी वाली इस बाइक को खरीदा है। इसमें कई ऐसी खासियत हैं, जिसके बारे में आपको जरूर मालूम होना चाहिए।
किफायती कीमत में आने वाली क्रूजर बाइक
टीवीएस रोनिन एक किफायती कीमत में आने वाली टीवीएस की पहली क्रूजर बाइक है। इस मोटरसाइकिल को इंडियन मार्केट में अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला है।
पूर्व क्रिकेटर धोनी ने हाल ही मे ली ये बाइक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह ने टीवीएस रोनिन की डिलीवरी ली है। महेंद्र सिंह धोनी बाइक चलाने के काफी शौकीन हैं, उनके गैराज में कई महंगी-महंगी बाइक्स खड़ी हैं।
फीचर्स
टीवीएस रोनिन में ब्लूटूथ फैसिलिटी दी गई है। वहीं इसमें ट्रिप मीटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और राइड मोड इंडिकेटर के अलावा टीवीएस के स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड व्हीकल सिस्टम के विकल्प हैं, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल के साथ-साथ एसएमएस अलर्ट और वॉयस असिस्ट की पेशकश करते हैं।
डिजाइन की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह ना तो एक क्रूजर बाइक है और ना ही इसे स्पोर्ट बाइक के तौर पर लाया जा रहा है। कंपनी ने इसे एक बिल्कुल नया रूप दिया है।
इन बाइक्स को देती है टक्कर
टीवीएस रोनिन इस समय इंडियन मार्केट में Husqvarna 250, Bajaj Pulsar 250 और KTM 250 जैसे मॉडल्स को टक्कर देती है।
यह भी पढ़ें
अप्रैल से बंद हो जाएगी Hyundai i20 डीजल कार, इस सेगमेंट में केवल इस गाड़ी में मिलेगा Diesel ऑप्शन
Maruti Suzuki Jimny का लुक बना रहा है लोगों को दीवाना... हर दिन 700 से अधिक मिल रही बुकिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।