Tata Curvv के Top वेरिएंट को है घर लाना, तीन लाख रुपये की Down Payment के बाद हर महीने कितनी बनेगी EMI, पढ़ें खबर
Tata Curvv Finance Plan टाटा की ओर से कुछ समय पहले ही नई एसयूवी के तौर पर कर्व को लॉन्च किया गया है। आप भी कूप एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Tata Curvv के टॉप वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं। तीन लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Tata की ओर से Coupe SUV सेगमेंट में Tata Curvv को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से इसके टॉप वेरिएंट के तौर पर Accomplished S Diesel DCA को ऑफर किया जाता है। अगर आप भी इस एसयूवी के बेस वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं और सिर्फ तीन लाख रुपये की Down Payment करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Tata Curvv के टॉप वेरिएंट Accomplished S Diesel DCA की कितनी है कीमत
Tata की ओर से Curvv के टॉप वेरिएंट के तौर पर Accomplished S Diesel DCA को ऑफर किया जाता है। इसको 19 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में उपलब्ध करवाया जाता है। इस गाड़ी को अगर दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 1.90 लाख रुपये का रोड टैक्स और करीब 82 हजार रुपये का इंश्योरेंस देना होगा। जिसके बाद Tata Curvv Accomplished S Diesel DCA on road price करीब 21.91 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।
यह भी पढ़ें- Kia और Tata की गाड़ियों को भी खरीदना हो जाएगा महंगा, जान लें किस तारीख से होगा Price Hike
तीन लाख Down Payment के बाद रुपये की EMI
अगर आप इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट Accomplished S Diesel DCA को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में तीन लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 1891667 रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 1891667 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 30435 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।
6.64 लाख रुपये महंगी पड़ेगी Tata Curvv
अगर आप नौ फीसदी की ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 18.91 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 30435 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Tata की इस SUV के लिए करीब 6.64 लाख रुपये बतौर ब्याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 28.56 लाख रुपये हो जाएगी।
किनसे है मुकाबला
Tata Curvv को कूप एसयूवी के तौर पर भारतीय बाजार में लाया गया है। इस एसयूवी का वैसे तो Citroen Basalt के साथ मुकाबला होता है, लेकिन इसके अलावा भी इसे Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Mahindra XUV 700, MG Hector जैसी एसयूवी से चुनौती मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।