Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV: बैटरी, मोटर और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 04:00 PM (IST)

    Mahindra की ओर से भारतीय बाजार में BE 6e कूप एसयूवी को लॉन्‍च किया गया है। बाजार में इसका मुकाबला Tata Curvv EV से भी होगा। इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दोनों एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। दोनों में कितनी रेंज मिलती है और इनको किस कीमत पर खरीदा (Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV) जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV में से कौन सी एसयूवी है बेहतर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Mahindra की ओर से हाल में ही BE 6e को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से लाई गई नई ईवी का मुकाबला Tata Curvv EV से भी होगा। दोनों एसयूवी में से किसे खरीदना आपके लिए बेहतर (Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV features

    Mahindra BE 6e में कंपनी की ओर से हरमन के 16 स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, Ride Vision X, पैनोरमिक सनरूफ के साथ एंबिएंट लाइट्स, कोजी-क्‍लब-काम मूड के मुताबिक इंटीरियर की लाइटिंग, एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलैंप, एड्रेनॉक्‍स, ड्यूल टोन अलॉय व्‍हील्‍स, फ्लश डोर हैंडल, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, MAIA सपोर्ट, वायरलेस चार्जर, पावर्ड ड्राइवर सीट, इन बिल्‍ट वाई-फाई, 5जी कनेक्टिड फीचर्स को दिया गया है। वहीं Tata curvv ev में 18 इंच व्‍हील्‍स के अलावा 450 एमएम वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, कनेक्टिड एप, एलईडी लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्‍टर एक्‍टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्‍यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV Safety

    Mahindra BE 6e में काफी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है। इसमें Level 2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, सात एयरबैग, ऑटो पार्क असिस्‍ट जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है। वहीं टाटा कर्व ईवी में छह एयरबैग स्‍टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें थ्री पाइंट ईएलआर सीटबेल्‍ट, सीटबेल्‍ट एंकर प्री-टेंशनर, फोर्टिफाइड बॉडी स्‍ट्रक्‍चर, आइसोफिक्‍स, Level-2 ADAS के साथ 20 सेफ्टी फीचर्स, ईएसपी, ईपीबी, 360 सराउंड व्‍यू, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra BE 6e और XEV 9e लॉन्च; नए प्लेटफॉर्म के साथ मिला बैटरी पैक पर लाइफटाइम वारंटी

    Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV Range

    BE 6e को दो बैटरी विकल्‍प में लाया गया है। इसमें 59 KWh और 79 kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं। सिंगल चार्ज में 682 किमी की रेंज और WLTP रेंज 550 किमी रेंज मिलती है। महिंद्रा इनकी बैटरी पैक पर लाइफटाइम वारंटी दे रहा है। वहीं टाटा कर्व ईवी को दो बैटरी विकल्‍प के साथ ऑफर किया जाता है। एसयूवी में 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं। जिसमें लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट को फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज (tata curvv ev range) मिलती है।

    Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV Motor

    Mahindra BE 6e में 59 kWh बैटरी से 228 हॉर्स पावर मिलती है, जबकि 79 kWh बैटरी वेरिएंट से 281 हॉर्स पावर मिलती है। दोनों वेरिएंट में ही 380 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। BE 6e 6.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है। कार में तीन ड्राइव मोड दिए गए हैं, जो रेंज, एवरीडे और रेस है।वहीं टाटा कर्व ईवी में मल्‍टी ड्राइव मोड के साथ सिंकोरियस मोटर को दिया गया है जिससे इसे 110 से 123 किलोवाट की पावर और 215 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में इसे नौ से 8.6 सेकेंड लगते हैं।

    Mahindra BE 6e Vs Tata Curvv EV Price

    Mahindra BE 6e की एक्‍स शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होती है। BE 6e की डिलीवरी फरवरी के अंत या मार्च 2025 की शुरुआत से शुरू होगी। वहीं टाटा ने कर्व ईवी को 17.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा है। यह इंट्रोडक्‍ट्री कीमत है जिसे बाद में बदला भी जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- क्‍या है Mahindra का INGLO प्‍लेटफॉर्म, इस पर कितनी गाड़ियों को लाने की तैयारी कर रही है कंपनी, जान लें डिटेल

    comedy show banner