Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या है Mahindra का INGLO प्‍लेटफॉर्म, इस पर कितनी गाड़ियों को लाने की तैयारी कर रही है कंपनी, जान लें डिटेल

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 06:00 PM (IST)

    Mahindra की ओर से भारतीय बाजार में 26 November 2024 को दो नई Electric SUVs को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इसके पहले कंपनी ने बताया है कि किस तरह के प्‍लेटफॉर्म (Mahindra INGLO platform) पर इन गाड़ियों को तैयार किया गया है। इस प्‍लेटफॉर्म की क्‍या खासियत है और इस पर कितनी और गाड़ियों को लाने की तैयारी Mahindra की ओर से की जा रही है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    क्‍या है महिंद्रा का INGLO प्‍लेटफॉर्म, कितनी कारों को इस पर लाया जा सकता है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Mahindra की ओर से कई सेगमेंट में SUVs को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से 26 November 2024 को दो नई एसयूवी को लॉन्‍च किया जाएगा। इनके लिए खासतौर पर नया प्‍लेटफॉर्म INGLO बनाया गया है। INGLO प्‍लेटफॉर्म क्‍या है और इस पर कितनी गाड़ियों को लाने की तैयारी की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या है INGLO प्‍लेटफॉर्म

    महिंद्रा की ओर से 26 November 2024 को दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्‍च किया जाएगा। खास बात यह है कि इन दोनों एसयूवी को मौजूदा किसी भी गाड़ी के प्‍लेटफॉर्म पर नहीं बनाया गया है। बल्कि इनके लिए खासतौर पर INGLO नाम के प्‍लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। इस प्‍लेटफॉर्म का डिजाइन मॉडुलर, स्‍केलेबल रखने की कोशिश की गई है। INGLO में IN का मतलब इंडिया है और GLO को ग्‍लोबल शब्‍द से लेकर बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें- कल लॉन्‍च होंगी Mahindra की दो Electric SUVs, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और रेंज

    INGLO पर बनेंगी ये गाड़ियां

    कंपनी के ऑटोमोटिव टेक्‍नोलॉजी और प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट के अध्‍यक्ष आर वेलुस्‍वामी ने साफ कर दिया है कि इस प्‍लेटफॉर्म पर सिर्फ इलेक्‍ट्रिक ओरिजन एसयूवी को ही बनाया जाएगा। सामान्‍य शब्‍दों में कहा जाए तो कंपनी इस प्‍लेटफॉर्म का उपयोग भविष्‍य में आने वाली Born Electric SUVs के लिए करेगी।

    क्‍या होगा फायदा

    आर वेलुस्‍वामी के मुताबिक इस प्‍लेटफॉर्म का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे ड्राइविंग करने का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा। इसमें सुरक्षा का भी पूरा ध्‍यान रखा गया है।

    वजन होगा कम

    नए प्‍लेटफॉर्म के कारण गाड़ी का वजन भी कम हो जाएगा। इस प्‍लेटफॉर्म में एक फ्लैट बोर्ड को डिजाइन किया गया है जिसे हाई डेंसिटी वाली बैटरी के साथ जोड़ा गया है। जिससे इसके वजन को कम रखने में मदद मिलती है।

    तेजी से बैटरी होगी चार्ज

    INGLO प्‍लेटफॉर्म के साथ आने वाली एसयूवी में खासतौर पर एलएफपी की बैटरी का उपयोग किया गया है जिससे यह काफी सुरक्षित हो जाती हैं। साथ ही इनको चार्ज करना काफी आसान हो जाता है। बेहद कम समय में ही इनको आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस तरह के प्‍लेटफॉर्म के साथ आने वाली दोनों एसयूवी में 59 kWh और 79 kWh की क्षमता की बैटरी दी गई हैं। इन बैटरी को 175 kW चार्जर से सिर्फ 20 मिनट में 20 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से एसयूवी को 170 से 210 kW का आउटपुट मिलेगा।

    हैंडलिंग होगी बेहतर

    गाड़ी का सेंटर ऑफ ग्रेविटी नीचे रखने के लिए बैटरी की पोजिशन को भी नीचे की ओर रखा गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे गाड़ी की हैंडलिंग और स्‍टेबिलिटी बेहतर हो जाती है। तेज स्‍पीड में भी गाड़ी को आसानी से हैंडल किया जा सकता है। इस प्‍लेटफॉर्म में सेमी एक्टिव सस्‍पेंशन सिस्‍टम, हाई पावर स्‍टेयरिंग और ब्रेक बाय वायर तकनीक का भी उपयोग हैंडलिंग को बेहतर करने में किया गया है।

    बेहद मजबूत होंगी एसयूवी

    इन कारों में अल्‍ट्रा हाई स्‍ट्रैंथ स्‍टील का उपयोग किया गया है जिससे किसी भी तरह के हादसे के साथ ही ज्‍यादा तापमान को यह आसानी से सह सकती हैं।

    कितनी एसयूवी होंगी लॉन्‍च

    कंपनी के मुताबिक INGLO प्‍लेटफॉर्म पर फिलहाल पांच एसयूवी को तैयार किया जा रहा है। जिनमें से दो को 26 November 2024 में लॉन्‍च कर दिया जाएगा। जबकि अन्‍य तीन एसयूवी को भी कंपनी की ओर से साल 2025 और 2026 त‍क लॉन्‍च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra XEV 9e और BE 6e के लॉन्च से पहले आई डिजाइन स्केच, काफी प्रीमियम है एक्सटीरियर और इंटीरियर

    comedy show banner
    comedy show banner