Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra BE 6e और XEV 9e लॉन्च; नए प्लेटफॉर्म के साथ मिला बैटरी पैक पर लाइफटाइम वारंटी

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 11:59 PM (IST)

    महिंद्रा ने अपने नए सब-ब्रांड XEV और BE के तहत दो इलेक्ट्रिक SUVs Mahindra BE 6e और XEV 9e को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों को ही कई बेहतरीन फीचर्स और शानदार लुक के साथ लॉन्च किया गया है। भारत में BE 6e की कीमत 18.90 लाख रुपये और XEV 9e की कीमत 21.90 लाख रुपये रखी गई है।

    Hero Image
    Mahindra ने लॉन्‍च की XEV 9e और BE 6e इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें फीचर्स और कीमत।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra ने भारतीय बाजार में अपने दो इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्च कर दी है। यह दो इलेक्ट्रिक SUVs Mahindra BE 6e और XEV 9e है। यह दोनों ही INGLO प्लैटफ़ॉर्म पर बेस्ड है। जिसकी वजह से उन्हें बेहतर रेंज मिली है। इन दोनों को काफी लग्जरी बनाया गया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन और इंटीरियर काफी लग्जरी रखा गया है। आइए जानते हैं कि Mahindra BE 6e और XEV 9e को किन खास फीचर्स के साथ लाया गया है और इनकी कीमत कितनी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XEV 9e and BE 6e: एक्सटीरियर

    Mahindra XEV 9e

    • XEV 9e का फ्रंट प्रोफाइल काफी दमदार है। इसके बोनट के नीचे कनेक्टेड LED DRL सेटअप दिया गया है, जो वर्टिकल स्टैक्ड LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स तक फैला हुआ है। इसमें दो LED फ़ॉग लैंप और एक एयर इनलेट भी दिए गए हैं। 
    • इसके ORVMs बॉडी कलर के हैं। इसमें एयरोडायनामिक रूप से डिजाइन किए गए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स को भी ब्लैक फिनिश दिया गया है। 
    • इसमें कनेक्टेड LED टेल लाइट सेटअप दिया गया है, जो ऊपर स्लीक, इनवर्टेड L-शेप्ड LED DRLs भी दिए गए हैं। इसमें दिए गए कनेक्टेड LED टेल लाइट्स XEV 9e के ओवरऑल लुक काफी दमदार बना देती है। 

    Mahindra BE 6e

    • महिंद्रा BE 6e में अट्रैक्टिव कट और क्रीज के साथ शानदार बोनट डिजाइन दिया गया है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स भी दिए गए है, लेकिन ये होरिजेंटली रूप से स्टैक्ड हैं। इसमें C-आकार के LED DRL दिए गए हैं। इसमें भी XEV 9e की तरह LED फॉग लैंप और सिल्वर स्किड प्लेट दिए गए हैं। 
    • BE 6e में डुअल-टोन अलॉय व्हील है, लेकिन व्हील आर्च पर ग्लॉस क्लैडिंग XEV 9e जैसे ही दिया गया है। इसमें आगे के दरवाजों पर फ्लश-टाइप डोर हैंडल हैं, जबकि पीछे के दरवाजे के हैंडल C-पिलर में जुड़े हुए हैं। BE 6e पर व्हील आर्च दिए गए हैं और ORVMs, A-, B- और C-पिलर को ब्लैक शेड दिया गया है। 
    • इसमें टेल लाइट्स DRLs की तरह C-आकार की दी गई हैं और यह एक दूसरे से जुड़ी हुई नहीं बहै। इसके बंपर को काफी अट्रैक्टिव लुक दिया गया है।

    Mahindra XEV 9e and BE 6e: इंटीरियर

    Mahindra XEV 9e

    • इसमें 12.3-इंच यूनिट के साथ तीन-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। यह महिंद्रा के एड्रेनॉक्स सॉफ़्टवेयर पर चलते हैं। इसमें दो-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी दिए गए हैं। इसमें कुछ स्विचगियर जैसे HVAC और सेंटर कंसोल कंट्रोल भी दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ड्राइव मोड के अलावा ब्रेक-बाय-वायर तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
    • इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, डॉल्बी एटमॉस के साथ 16-स्पीकर वाला हारमोन कार्डन सिस्टम दिया गया है। इसमें पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए  6 एयरबैग्स, रियर कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
    • इसके अलावा तीन-स्क्रीन सेटअप, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, कनेक्टेड कार तकनीक, 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर, पुश बटन स्टार्ट, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर, रियर एसी वेंट के साथ एक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, ड्राइवर की सीट और सीट बेल्ट के लिए हाइट एडजस्ट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, टाइप सी चेंजिंग पोर्ट और 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीटें भी दी गई है। 

    Mahindra BE 6e

    • इसमें 12.3-इंच फ्लोटिंग स्क्रीन दी गई है, जो 30 से ज्यादा प्री-इंस्टॉल किए गए ऐप के साथ MAIA सॉफ्टवेयर चलते हैं। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें नया टू-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें फ्लोटिंग सेंटर कंसोल है। 
    • BE 6e में एयरक्राफ्ट थ्रस्ट लीवर-स्टाइल ड्राइव मोड दिया गया है। ड्राइव मोड के लिए एक रोटरी डायल, एक वायरलेस चार्जिंग पैड और कप होल्डर भी दिया गया है। इसके रूउ पर एयरक्राफ्ट-स्टाइल कंट्रोल पैनल भी दिया गया है, जिसमें लाइटिंग और सनरूफ कंट्रोल दिया गया है। 
    • BE 6e के टॉप-स्पेक वेरिएंट में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंटीग्रेटेड मल्टी-कलर लाइटिंग पैटर्न और लैमिनेटेड ग्लास पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। साथ ही ऑटो पार्क असिस्ट, इन-कार कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डॉल्बी एटमॉस 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड ड्राइवर सीट, इन-बिल्ट वाई-फाई के साथ 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
    • इसमें पैसेंजर की सुरक्षा के लिए लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा और 7 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Mahindra XEV 9e and BE 6e: बैटरी पैक, रेंज और पावरट्रेन

    Mahindra XEV 9e

    • XEV 9e महिंद्रा के स्केलेबल और मॉड्यूलर बोर्न-EV INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें 59kWh और 79kWh LFP (लिथियम-आयरन फॉस्फेट) बैटरी दी गई हैं। कंपनी के मुताबिक, इसे 175 kW DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके बैटरी को केवल 20 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
    • इसकी MIDC साइकिल पर, बड़ी 79 kWh यूनिट फुल चार्ज होने के बाद 656 किमी तक की रेंज मिलेगी। वहीं,  यूरोपीय WTLP पर, महिंद्रा का कहना है कि कूप-एसयूवी 533 किमी चलेगी। वहीं, कंपनी का कहना है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 500 किमी से अधिक की दूरी का रेंज देगी। 
    • इसमें महिंद्रा का 'कॉम्पैक्ट थ्री-इन-वन पावरट्रेन दिया गया है, जिसमें मोटर, इन्वर्टर और ट्रांसमिशन शामिल है। 79 kWh बैटरी के साथ 286 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि XEV 9e मजह 6.7 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी 59 kWh यूनिट 231 hp की पावर जनरेट करता है। 
    • इसमें फ्रंट और रियर डिस्क सेटअप दिया गया है। इसमें दिए गए ब्रेक बाय वायर सिस्टम के साथ 100kph से 40m में ब्रेक लगाने में मदद करता है।

    Mahindra BE 6e

    • महिंद्रा BE 6e को दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है, जो 59 kWh यूनिट और एक 79 kWh यूनिट है। यह XEV 9e की तरह ही महिंद्रा के स्केलेबल और मॉड्यूलर बोर्न-ईवी INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। 
    • BE 6e को दो ट्यूनिंग स्टेट में लाया गया है। इसका 59 kWh बैटरी से लैस वेरिएंट 228 hp की पावर, जबकि 79 kWh बैटरी से लैस वेरिएंट 281 hp की पावर जनरेट करता है। यह दोनों वेरिएंट ही 380 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। 
    • BE 6e का हाई स्पेक वेरिएंट महज 6.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है। कार में तीन ड्राइव मोड दिए गए हैं, जो रेंज, एवरीडे और रेस है। 
    • ARAI द्वारा दावा दावा किया गया है कि इसकी बड़ी बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 682 किमी का रेंज और WLTP रेंज 550 किमी है। महिंद्रा इनकी बैटरी पैक पर लाइफटाइम वारंटी दे रहा है। 
    • कंपनी दावा कर रही है कि 175 kW DC फ़ास्ट चार्जर के साथ बैटरी केवल 20 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज होती है। 
    • इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, वेरिएबल गियर अनुपात के साथ इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, सेमी-एक्टिव सस्पेंशन सिस्टम, ब्रेक-बाय-वायर तकनीक और सभी पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- क्‍या है Mahindra का INGLO प्‍लेटफॉर्म, इस पर कितनी गाड़ियों को लाने की तैयारी कर रही है कंपनी, जान लें डिटेल

    Mahindra XEV 9e and BE 6e: कीमत 

    Mahindra XEV 9e

    महिंद्रा ने XEV 9e ऑल-इलेक्ट्रिक कूप-एसयूवी लॉन्च की है, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये रखी गई है। इसमें चार्जर की कीमत शामिल नहीं हैं। 

    Mahindra BE 6e

    महिंद्रा BE 6e की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये में भारत में लॉन्च किया गया है। BE 6e की डिलीवरी फरवरी के अंत या मार्च 2025 की शुरुआत से शुरू होगी।