कार के टायर में कितना होना चाहिए एयर प्रेशर? यहां पढ़ें सभी सवालों के जवाब
अगर आपको समय -समय पर टायर के एयर प्रेशर को मापना है तो आप Tyre Inflator रख सकते हैं। आजकल कई कारों में इन्फ्लेटर किट मिलता है जिसमें एयर प्रेशर पंप भी शामिल होता है। अगर आपके पास पंप नहीं है तो आप इसे खरीद भी सकते हैं। टायर में एयर प्रेशर को PSI यानी पाउंड्स पर स्क्वायर इंच में मापा जाता है।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। कार में सभी पार्ट्स अहम भूमिका निभाते हैं। उसमें भी टायर कार में सबसे अहम भूमिका निभाता है। अगर कार का कोई पार्ट खराब हो जाए तो कार अच्छी तरह से नहीं चलेगी। कार में टायर की देखभाल काफी जरुरी होती है। अगर टायर में सही एयर प्रेशर नहीं रहता है तो इससे सड़क या हाईवे में एक्सीडेंट होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इसलिए कार के टायर का ख्याल बढ़िया से रखें।
टायर प्रेशर मेंटेन
अगर कार में सही टायर प्रेशर मेंटेन नहीं रखा जाता है तो ऐसे में आपको ड्राइविंग के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार के टायरों में एयर प्रेशर कम होने के वजह से स्टेबिलिटी बिगड़ सकती है। अगर टायर का प्रेशर कम हुआ तो टायर में कट आ सकते हैं और कई जगह पंक्चर भी हो सकता है। एयर प्रेशर सही न होने के वजह से स्टीयरिंग रिस्पॉन्स भी कम हो जाता है। इसलिए कार में टायर प्रेशर सही नहीं हैं तो वो खतरे से खाली नहीं है।
कितना होना चाहिए टायर में एयर प्रेशर?
टायर में एयर प्रेशर को PSI यानी पाउंड्स पर स्क्वायर इंच में मापा जाता है। कार के टायर में 32-35 PSI एयर प्रेशर को नॉर्मल माना जाता है। टायर में इससे कम प्रेशर रखना खतरनाक साबित हो सकता है। आप इस बात का ध्यान रखें कि टायर का प्रेशर अधिक न हो वरना ये टायर फट भी सकते हैं। कोल्ड टायर में प्रेशर का सही माप मिलता है। कोल्ड टायर से मतलब है कि प्रेशर चेक करने के 1 - 2 घंटे पहले कार चली नहीं होनी चाहिए। इसलिए क्योंकि कार के चलने से टायर गर्म हो जाता है जिससे हवा अधिक फैल जाती है।
एयर प्रेशर के लिए ये सामान रखें पास
अगर आपको समय -समय पर टायर के एयर प्रेशर को मापना है तो आप Tyre Inflator रख सकते हैं। आजकल कई कारों में इन्फ्लेटर किट मिलता है जिसमें एयर प्रेशर पंप भी शामिल होता है। अगर आपके पास पंप नहीं है तो आप इसे खरीद भी सकते हैं। टायर इन्फ्लेटर किट बाजार में सस्ते में मिल जाते हैं। इसके अलावा आप पेट्रोल पंप पर भी एयर प्रेशर को आप चेक करवा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।