कार टायरों के मुकाबले स्टेपनी का साइज क्यों होता है कम? दूर करें अपना कन्फ्यूजन
आपने अक्सर देखा होगा कि एसयूवी सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों के टायर्स काफी बड़े होती हैं वहीं उनकी स्टेपनी भी अन्य सेगमेंट की गाड़ियों की तुलना में अधिक बड़ी होती है जिसके कारण स्टेपनी को बाहर टेलगेट के पास फिट करना पड़ता है। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गाड़ी के चारों टायर्स की साइज एक समान होती है, लेकिन स्टेपनी के टायर की साइज साइज लगभग एक इंच कम होती है। इसके पीछे का क्या लॉजिक है, इसके बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं, ताकि आपको अपने स्टेपनी को लेकर कोई कन्फ्यूजन न रहे। अधिकतर लोगों को स्टेपनी की साइज छोटी क्यों होती है इसके बारे में नहीं जानकारी है।
स्टेपनी का काम
अगर आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं और अचानक आपकी कार का टायर पंचर हो जाए और आपके पास दूर -दूर तक एक मैकेनिक न हो तो उस समय आपको खुद ही मैकेनिक बनना पड़ता है और खुद से ही अपनी परेशानी का हल निकालना पड़ता है। उस समय आपका सहारा स्टेपनी टायर ही होती है। स्टेपनी टायर गाड़ी के एक स्पेयर पार्ट के रूप में होता है।
अन्य टायरों की तुलना में क्यों छोटी होती है स्टेपनी
वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां इसलिए स्टेपनी की साइज को छोटा रखती हैं, ताकि गाड़ी की डिक्की में स्टेपनी अधिक स्पेस न ले।इसका सबसे बड़ा कारण कॉस्ट कटिंग भी होती है। वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां स्पेयर टायर को छोटा देकर कुछ रुपयों की बचत करती हैं।
आपने अक्सर देखा होगा कि एसयूवी सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों के टायर्स काफी बड़े होते हैं, वहीं उनकी स्टेपनी भी अन्य सेगमेंट की गाड़ियों की तुलना में अधिक बड़ी होती है, जिसके कारण स्टेपनी डिक्की के अंदर नहीं आ पाती है और उसे बाहर टेलगेट के पास फिट करना पड़ता है। ऐसे में साइज छोटा होने के कारण स्टेपनी कम स्पेस लेती है और साथ ही साथ उसका वजन भी कम हो जाता है।
गाड़ी के जो बेस वेरिएंट्स होते हैं, उसके टायरों को अगर आप देखेंगे तो आपको टॉप मॉडल की तुलना में ये छोटा मिलेगा, क्योंकि उसकी कीमत कम होती है। कंपनी मिड वेरिएंट या टॉप वेरिएंट में टायर साइज बड़ा कर देती है, लेकिन स्टेपनी टायर वही देती है जो बेस वेरिएंट में होता है। ये केवल और केवल रुपये बचाने के लिए ही किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।