Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Virtus 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ ऑफर करती है बेहतरीन माइलेज, 5 फीचर जो बनाते हैं इसे लग्जरी कार

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 06:30 PM (IST)

    फॉक्सवैगन वर्टूस (Virtus) एक ऐसी मशहूर सेडान कार जिसे ग्लोबल एनसीएपी ने सेफ्टी के मामले में फाइव स्टार रेटिंग दी है।इसकी सबसे खास बात यह है कि ये 22 किलोमीटर प्रति लीटर से भी अधिक का माइलेज देती है। इसको कंपनी ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स में ऑफर करती है।इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग एबीएस ईबीडी ईसीएस रियर पार्किंग सेंसर रियर पार्किंग कैमरा मिलता है।

    Hero Image
    Volkswagen Virtus 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ ऑफर करती है बेहतरीन माइलेज

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। आज के समय में कोई भी कार लेने जाता है तो सबसे पहले कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानना चाहता है। क्योंकि लोग इस समय सेफ्टी को लेकर काफी सतर्क हो गए  है। आए दिन रोड एक्सीडेंट की खबरें हमें सुनने को मिलती हैं जिसके कारण कुछ लोगों की मौत हो जाती है और कुछ लोग घायल हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपकी कार कई दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस हो और उसे सेफ्टी में फाइव स्टार मिली हो तो ऐसे में आपके बचने के चांस अधिक बढ़ जाते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी कार की जानकारी लेकर आए हैं । जिसे सेफ्टी में फाइव स्टार रेटिंग मिली है,चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है।

    Volkswagen Virtus  

    फॉक्सवैगन वर्टूस (Virtus) एक ऐसी मशहूर सेडान कार जिसे ग्लोबल एनसीएपी ने सेफ्टी के मामले में फाइव स्टार रेटिंग दिए हैं। वही ये कार  क्रैश टेस्ट के दौरान चाइल्ड सेफ्टी में भी सबसे ज्यादा अंक पाने वाली कार बन गई है। इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।

    इंजन

    वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार में दो इंजन ऑप्शन दिया है। इसमें आपको 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि ये 22 किलोमीटर प्रति लीटर से भी अधिक का माइलेज देती है। इसको कंपनी ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स में ऑफर करती है।

    फीचर्स

    इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईसीएस, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड आइसोफिक्स सीट , वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंब‌िऐंट लाइटिंग, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग ओवीआरएम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स ऑटो हैडलैंप मिलता है।

    कीमत

    वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार की कीमत 11.48 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। जो इसके टॉप वेरिएंट पर 18.77 लाख रुपये तक जाती है।

    यह भी पढ़ें-

    Tata Nexon.ev Facelift Price: 14.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में हुई एंट्री, मिलेगी 465KM तक की रेंज

    Volkswagen की Virtus GT DSG सेडान कार भारत में लॉन्च, कीमत 16.19 लाख से शुरू