Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Virtus GT Edge Carbon Steel Matte Edition को किया गया पेश, जानिए फीचर्स और बुकिंग डिटेल

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 06:05 PM (IST)

    Volkswagen Virtus GT Edge Carbon Steel Matte Edition को पेश किया गया है। इसके सीमिट यूनिट्स को ही बनाया जाएगा। ग्राहक इसे 11 सितंबर से बुक कर सकेंगे। इच्छुक खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रीमियम सेडान के इस स्पेशल एडीशन को बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसके प्राइस नहीं बताए हैं। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Volkswagen Virtus GT Edge Carbon Steel Matte Edition को अनवील किया गया है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volkswagen India ने अपनी Virtus GT के Edge Carbon Steel Matte Edition को पेश किया है। वर्टस जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन के लिए नए कार्बन स्टील ग्रे मैट एक्सटीरियर पेंट को नए रंग विकल्प के रूप में पेश करके अपने रंग विकल्पों का विस्तार किया है, जबकि वर्टस जीटी एज प्लस लिमिटेड कलेक्शन शुरू में कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था और यह विशेष रूप से डीप ब्लैक पर्ल में उपलब्ध था, अब इसमें नया कार्बन स्टील ग्रे मैट शेड भी शामिल होगा। आइए,नए एडीशन के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें क्या नया?

    Volkswagen Virtus GT Edge Carbon Steel Matte Edition के सीमिट यूनिट्स को ही बनाया जाएगा। ग्राहक इसे 11 सितंबर से बुक कर सकेंगे। इच्छुक खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रीमियम सेडान के इस स्पेशल एडीशन को बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसके प्राइस नहीं बताए हैं। इसकी कीमत का विवरण आने वाले हफ्तों में सामने आएगा और वाहन को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- सरकार कारों के लिए 6 एयरबैग नहीं करेगी अनिवार्य, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने दी जानकारी

    वोक्सवैगन वर्टस जीटी एज कार्बन स्टील मैट संस्करण अपनी सभी विशेषताओं को बरकरार रखते हुए मानक वर्टस जीटी के प्लेटफॉर्म पर निर्मित होगा। इसके अलावा, सेडान में रेड एक्सेंट, चेरी रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री, रेड एम्बिएंट लाइटिंग और स्पोर्टी एल्यूमीनियम पैडल के साथ कार्बन स्टील मैट पेंट जॉब दिखाया गया है।

    फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, रेड कैलिपर्स के साथ 16-इंच ब्लैक-आउट अलॉय व्हील, ऐपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.0-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार तकनीक शामिल हैं। वहीं ये सिंगल-पेन सनरूफ, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और ऑटो वाइपर जैसे फीचर्स के साथ पेश की जाएगी।

    सुरक्षा की दृष्टि से इस सेडान में 6 एयरबैग, हिल-होल्ड कंट्रोल, ईएससी, टीपीएमएस और बहुत कुछ शामिल हैं। Virtus को 5-स्टार Global NCAP सुरक्षा रेटिंग भी मिलती है।

    इंजन

    फॉक्सवैगन वर्टस जीटी एज कार्बन स्टील मैट एडिशन 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगा, जो 150 हॉर्सपावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। खरीदारों के पास 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के बीच विकल्प होगा।