Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon.ev Facelift Price: 14.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में हुई एंट्री, मिलेगी 465KM तक की रेंज

    Tata Nexon EV Facelift Priceइस कार में फीचर्स के तौर पर इसमें एक्सप्रेस कूलिंगऑटो डिफॉगरऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल 6 एयरबैग ISOFIX एंकरेज ABS और ESP आगे और पीछे सेंसर के साथ एक 360-डिग्री कैमरासीटबेल्ट रिमाइंडर और फ्रंट पार्किंग असिस्ट360-डिग्री कैमरे ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर हिल डिसेंट कंट्रोल हिल एसेंट कंट्रोल मिलता है।वाहन निर्माता कंपनी ने 9 सितंबर से ही इस कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 14 Sep 2023 01:09 PM (IST)
    Hero Image
    2023 Tata Nexon EV facelift हुई लॉन्च, कई शानदार फीचर्स से लैस

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।2023 Tata Nexon.ev Facelift Price: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी 2023 Tata Nexon EV facelift  को भारत में 14.74 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। मिड रेंज और लॉन्ग रेंज ट्रिम्स में आती है, इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कार को पुराने वर्जन के मुकाबले काफी नए तरीके से अपडेट किया गया है। इलेक्ट्रिक एसयूवी को नया कर्व इंस्पायर्ड डिजाइन मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक के साथ-साथ फीचर्स के मामले में भी इसमें बड़े बदलाव किए गए हैं। वाहन निर्माता कंपनी ने 9 सितंबर से ही इस कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी। अगर आप इस कार को लेना चाहते हैं तो मात्र 21 हजार रुपए टोकन राशि देकर इसे बुक करवा सकते हैं।

    2023 Tata Nexon EV facelift बैटरी

    2023 Tata Nexon EV facelift SUV में जेनरेशन 2 का मोटर मिलता है। जो पहले से अधिक दमदार हो गया है। पहले के 12,000 आरपीएम से बढ़कर 16,000 आरपीएम तक चलने में सक्षम है। नया मोटर 106.4 किलोवाट (142.6 बीएचपी) और पहिये पर 2,500 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके रेंज को वाहन निर्माता कंपनी ने अब बढ़ा दिया है। बढ़ कर अब इसकी रेंज 750 आरपीएम तक की हो गई है।

    2023 Tata Nexon EV facelift स्पीड

    स्पीड की बात करें तो अब 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड  8.9 सेकंड में पार कर सकती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे की है। 2023 Tata Nexon EV facelift SUV 7.2 किलोवाट चार्जिंग के साथ आती है।   यह फास्ट चार्जर के बदौलत 56 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। इस कार में V2L (वाहन से लोड) और V2V (वाहन से वाहन) चार्जिंग भी मिलती है।

    2023 Tata Nexon EV facelift फीचर्स

    Nexon.ev को तीन मुख्य ट्रिम्स - क्रिएटिव, फियरलेस और एम्पावर्ड - में लॉन्च किया गया है। इस कार में फीचर्स के तौर पर इसमें एक्सप्रेस कूलिंग, ऑटो डिफॉगर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, ISOFIX एंकरेज, ABS और ESP, आगे और पीछे सेंसर के साथ एक 360-डिग्री कैमरा, सीटबेल्ट रिमाइंडर और फ्रंट पार्किंग असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर ,हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोल, पैनिक ब्रेक अलर्ट, ऑटो वाहन होल्ड और आई-टीपीएमएस,पांच स्पीकर के साथ 320 वॉट हरमन-सोर्स्ड जेबीएल साउंड सिस्टम, नया डिजिटल कंसोल मिलता है।

    यह भी पढ़ें-

    2023 Tata Nexon EV Facelift से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज पर देगी 465 KM की रेंज; केवल इतने रुपये में करें बुक

    Tata Nexon.ev फेसलिफ्ट के फीचर्स का हुआ खुलासा, केबिन में मिलेंगे ये एडवांस सुविधाएं