Skoda Kylaq Vs Maruti dzire: 4 मीटर से छोटी SUV या Compact Sedan.. दो नई गाड़ियां एक नई सोच
Skoda Kylaq Vs Maruti Dzire भारतीय बाजार में November 2024 में दो नई कारों को लॉन्च किया गया है। जिनमें से एक Compact SUV सेगमेंट में पेश की गई है और दूसरी गाड़ी को Compact Sedan सेगमेंट में लाया गया है। एक जैसी कीमत वाली इन कारों में से किस गाड़ी को खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नवंबर का महीना भारत की वाहन निर्माताओं के लिए काफी खास है। इस महीने में यूरोप की वाहन निर्माता Skoda के अलावा Maruti की ओर से भी नई गाड़ी को लॉन्च किया गया है। स्कोडा की Kylaq SUV और Maruti Dzire के बीच किसे खरीदना आपके लिए बेहतर (Skoda Kylaq Vs Maruti Dzire) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Compact सेगमेंट में लॉन्च हुई दो गाड़ियां
देश में बड़ी संख्या में लोग कॉम्पैक्ट सेगमेंट के वाहनों को पसंद करते हैं। जिसे देखते हुए कंपनियों की ओर से भी इस सेगमेंट में कई वाहनों को लाया जाता है। बीते महीने के दौरान ही देश में दो नई गाड़ियों को लॉन्च किया गया है। जिनमें Compact SUV और Compact Sedan शामिल हैं। Skoda Kylaq को SUV और Maruti Dzire को Sedan के तौर पर लाया गया है।
Skoda Kylaq Vs Maruti Dzire Features
Skoda Kylaq में कंपनी की ओर से कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। शाइनी ब्लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस चार्जिंग, 25.6 सेमी इंफोटनेमेंट सिस्टम, ट्रंक में तीन किलोग्राम की क्षमता का हुक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं Maruti Dzire 2024 में 15 इंच के अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी लाइट्स, एलईडी फॉग लैंप, बॉडी कलर्ड बंपर, हाई माउंट एलईडी स्टॉप लैंप, शॉर्क फिन एंटीना, फ्रंट फुटवैल इलुमिनेशन, लैदर रैप स्टेयरिंग व्हील, ड्यूल टोन इंटीरियर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 360 डिग्री व्यू कैमरा, टीपीएमएस, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस चार्जर, पुश बटन स्टॉर्ट/स्टॉप, ऑटो हैडलैंप, रियर एसी वेंट, डिजिटल एसी पैनल, सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- 2024 Toyota Camry vs Skoda Superb: कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर
Skoda Kylaq Vs Maruti Dzire Engine
Skoda Kylaq में एक लीटर की क्षमता का टीएसआई इंजन दिया है। जिससे इसे 85 किलोवाट की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्पीड मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्प को दिया गया है। अभी इसकी माइलेज की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन जल्द ही Jagran.com की ओर से इस एसयूवी को अच्छी तरह से टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद हम माइलेज सहित पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे।
वहीं Maruti Dzire 2024 में 1.5 लीटर की क्षमता का नया Z सीरीज इंजन दिया गया है। जिससे इसे 60 किलोवाट की पावर और 111.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। Maruti अपनी नई Sedan Car में 5स्पीड मैनुअल और AGS ट्रांसमिशन दे रही है।
Skoda Kylaq Vs Maruti Dzire 2024 Safety Features
Skoda Kylaq एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 25 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
वहीं Maruti Dzire 2024 में इंजन इमोबिलाइजर, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, थ्री पाइंट सीट बेल्ट, सुजुकी हार्टेक्ट बॉडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह सभी सेफ्टी फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
Skoda Kylaq Vs Maruti Dzire 2024 Price
Skoda Kylaq एसयूवी को भारत में 7.89 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट को भारतीय बाजार में 14.40 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध करवाया गया है। इसके लिए बुकिंग भी दो दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है लेकिन इसकी डिलीवरी को 27 जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा।
वहीं मारुति की ओर से नई जेनरेशन Dzire 2024 को भारतीय बाजार में 6.79 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.14 लाख रुपये रखी गई है। कार की इंट्रोडक्ट्री कीमत 31 दिसंबर 2024 तक मान्य रहेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।