Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Toyota Camry vs Skoda Superb: कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर

    भारत में प्रीमियम सेडान कारों के ऑप्शन के रूप में Toyota Camry और Skoda Superb दोनों ही बेहतर है। यह दोनों गाड़ियां ही एडवांस सेफ्टी फीचर्स पावरफुल इंजन समेत प्रीमियम इंटीरियर के साथ आती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि Toyota Camry vs Skoda Superb में कौन बेहतर है और किसे खरीदना आपके के लिए बेहतर रहने वाला है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 14 Dec 2024 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    2024 Toyota Camry vs Skoda Superb: कौन ज्यादा बेहतर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अभी हाल में Toyota Camry के नए जनरेशन को भारत में लॉन्च किया गया है। इसे स्टाइलिंग, पावरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ भारत में लाया गया है। यह भारतीय बाजार में Skoda Superb से टक्कर देखने के लिए मिलेगा। ये दोनों गाड़ियों की अपनी-अपनी खासियत है, जो लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको एक्स शोरूम कीमत, डाइमेंशन, इंजन, एक्सटीरियर और इंटीरियर की तुलना करके बता रहे हैं कि कौन इनमें बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. एक्स शोरूम कीमत (Price)

    2024 Toyota Camry vs Skoda Superb price

    टोयोटा कैमरी की कीमत स्कोडा सुपर्ब से 6 लाख रुपये कम हैं। हालांकि, कीमत कम होने के बावजूद कैमरी में फीचर्स भरपूर दिए गए हैं।

    2. डाइमेंशन (Dimensions)

    2024 Toyota Camry vs Skoda Superb Dimensions

    • लंबाई और चौड़ाई- टोयोटा कैमरी, स्कोडा सुपर्ब से थोड़ी लंबी है, जबकि सुपर्ब की चौड़ाई कैमरी से ज्यादा है। जिसकी वजह से सुपर्ब में आपको थोड़ा ज्यादा स्पेस मिलता है।
    • ऊंचाई- स्कोडा सुपर्ब की ऊंचाई टोयोटा कैमरी से ज्यादा है, जो इसे ज्यादा ऊंचा और प्रीमियम लुक देती है।
    • व्हीलबेस- इसके साथ ही व्हीलबेस में भी स्कोडा सुपर्ब, कैमरी से ज्यादा बेहतर है। इसमें रियर सीट पर ज्यादा लेगरूम दिया गया है।

    3.  इंजन और प्रदर्शन (Engine & Performance)

    Toyota Camry vs Skoda Superb

    • इंजन- टोयोटा कैमरी में 2.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि स्कोडा सुपर्ब में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है। कैमरी का इंजन पर्यावरण की दृष्टि से काफी बेहतर है तो सुपर्ब का इंजन ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है।
    • पावर और टॉर्क- कैमरी का पावर 230 PS देता है तो स्कोडा सुपर्ब 190 PS की पावर देती है। वहीं, टॉर्क के मामले में स्कोडा सुपर्ब 320 Nm का टॉर्क तो कैमरी 221 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    • ट्रांसमिशन- कैमरी में e-CVT ट्रांसमिशन मिलता है, जो स्मूथ ड्राइविंग का एक्सपीरिएंस देता है। वहीं, स्कोडा सुपर्ब में 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन दिया गया है, जो स्पीड और शार्प शिफ्टिंग के लिए बेहतर है।

    4. एक्सटीरियर (Exterior)

    Toyota Camry vs Skoda Superb

    दोनों ही गाड़ियों में  स्प्लिट एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, टेल लाइट्स और फॉग लाइट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जो उनकी एक्सटीरियर अपील को काफी बढ़ा देते हैं। यह दोनों कार  शानदार और आकर्षक लुक के साथ आती है।

    5. इंटीरियर (Interior)

    Toyota Camry vs Skoda Superb

    टोयोटा कैमरी और स्कोडा सुपर्ब दोनों के इंटीरियर में काले और भूरे रंग की ट्वीन टोन थीम दी गई हैं, जो इन्हें एक प्रीमियम फील देती है। इसके साथ ही दोनों कारों में लेदर अपहोस्ट्री और एंबिएंस लाइटिंग भी दी गई है, जो उनके इंटीरियर को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती है।

    6. आराम और सुविधा (Comfort and Convenience)

    Toyota Camry vs Skoda Superb

    • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम- टोयोटा कैमरी में 12.3 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जबकि स्कोडा सुपर्ब में 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसकी वजह से आपको कैमरी में  इंफोटेनमेंट सिस्टम बड़ा और बेहतर डिस्प्ले देखने के लिए मिलता है।
    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले- दोनों कारों में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं, जो स्मार्टफोन को कार से कनेक्ट करने में मदद करते हैं।
    • 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल- दोनों ही गाड़ियों में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जो सभी पैसेंजर को अपनी पसंदीदा टेंपरेचर को सेट करने की सुविधा देता है।
    • सीट और सीटिंग आराम- दोनों गाड़ियों में ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन और फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए इलेक्ट्रिक बॉस मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, दोनों गाड़ियों में वायरलेस फोन चार्जिंग और हवादार सीटें भी दी गई हैं, जो पैसेंजर को सफर के दौरान आरामदायक अनुभव देते हैं।
    • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और साउंड सिस्टम- टोयोटा कैमरी में 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम मिलता है, जो बेहतर ड्राइविंग अनुभव और हाई क्वालिटी का साउंड प्रदान करते हैं। स्कोडा सुपर्ब में यह फीचर नहीं दिया गया है
    • रियर सीट फीचर- टोयोटा कैमरी में पीछे की सीट पर इलेक्ट्रिक रिक्लाइन और एसी और संगीत के लिए टच कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जो आपको सुपर्ब में नहीं मिलते हैं।

    7. सेफ्टी फीचर्स (Safety Features)

    Toyota Camry vs Skoda Superb

    • बेसिक सेफ्टी फीचर्स- दोनों गाड़ियों में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। दोनों में ही 9 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिया गया है।
    • एडवांस सेफ्टी फीचर्स- टोयोटा कैमरी में लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, जबकि स्कोडा सुपर्ब में ये फीचर्स नहीं मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- Honda Amaze vs Maruti Dzire: माइलेज, कीमत और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर