Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Amaze vs Maruti Dzire: माइलेज, कीमत और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर

    Honda Amaze vs Maruti Dzire हाल ही में भारतीय बाजार में Honda Amaze और Maruti Dzire लॉन्च हुई है। सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट ये दोनों ही कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है। हम यहां पर Honda Amaze vs Maruti Dzire की बीच की तुलना करके बता रहे हैं कि दोनों माइलेज कीमत और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 07 Dec 2024 11:37 AM (IST)
    Hero Image
    Honda Amaze vs Maruti Dzire में कौन बेहतर है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट की काफी चर्चा रही है, जिसके पीछे का कारण कुछ दिन पहले लॉन्च हुई नई होंडा अमेज और नई मारुति डिजायर को जाता है। दोनों ही सेडान को नए अवतार में लॉन्च किया गया है। अगर आप इन दोनों सबकॉम्पैक्ट सेडान खरीदने का प्लान बना रहे हैं और अमेज और डिजायर में से कोई एक खरीदने का फैसला नहीं कर पा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि रेंज, कीमत और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Amaze vs Maruti Dzire: कीमत

    Honda Amaze vs Maruti Dzire

    नई डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है, जो इसे अमेज के बेस वेरिएंट से 1.21 लाख रुपये ज्यादा सस्ती है। अमेज की एंट्री-लेवल V ट्रिम में कई उपयोगी और बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं।

    Honda Amaze vs Maruti Dzire: डाइमेंशन

    Honda Amaze vs Maruti Dzire

    होंडा अमेज और मारुति डिजायर, दोनों सेडान ही काफी पॉपुलर हैं। लंबाई में दोनों की समान, लेकिन चौड़ाई में डिजायर बाजी मार जाती है। ऊंचाई में भी डिजायर, अमेज को छोटा साबित कर देती है। वहीं, अमेज़ अपने लंबे व्हीलबेस के साथ डिजायर से थोड़ा ज्यादा पैर फैलाने का मौका देता है। बूट स्पेस की बात करें तो अमेज, डिजायर से ज्यादा सामान रखने की जगह देती है।

    Honda Amaze vs Maruti Dzire: इंजन

    Honda Amaze vs Maruti Dzire

    होंडा अमेज और मारुति डिजायर इंजन के मामले में अलग-अलग इंजन दिया गया है। अमेज में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर इंजन 90 PS की पावर देता है, जबति डिजायर का इंजन थोड़ा कमजोर है, इसमें 82 PS की पावर देने वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर लगा हुआ है। हालांकि, डिजायर सीएनजी के मामले में बाजी मार जाता है, जो अमेज में नहीं मिलता है। माइलेज की बात करें तो इसमें डिजायर किंग है। अमेज स्टाइल और पावर वाली है, जबकि डिजायर जेब और सीएनजी दोनों के लिए फ्रेंडली है।

    Honda Amaze vs Maruti Dzire: एक्सटीरियर

    Honda Amaze vs Maruti Dzire

    एक्सटीरियर के मामले में होंडा अमेज और मारुति डिजायर के मामले एक बराबर है, जो अपने स्टाइलिश लुक्स में सबका ध्यान खींचते हैं। दोनों में LED DRLs के साथ ऑटो-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स हैं। LED फॉग लैंप्स और LED टेल लाइट्स के साथ दोनों गाड़ियां बेहतर है। शार्क फिन एंटीना और 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दोनों को शानदार लुक देते हैं। अमेज एलीगेंट है तो डिजायर काफी ट्रेडी है। स्टाइल के मामले में कड़ा मुकाबला है आप अपनी चॉइस के हिसाब से चुन सकते हैं।

    Honda Amaze vs Maruti Dzire: इंटीरियर

    Honda Amaze vs Maruti Dzire

    होंडा अमेज और मारुति डिजायर का इंटीरियर ऐसा फील देती है कि जैसे आप किसी लग्जरी कार में बैठे हुए हैं। दोनों गाड़ियों में डुअल-टोन ब्लैक और बेज केबिन थीम दी गई है। इसमें दी गई बीज फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री और लेटर में लिपटी हुई स्टीयरिंग व्हील काफी प्रीमियम टच देती है। इन दोनों में मिलने वाले  रियर सेंटर आर्मरेस्ट के कपहोल्डर्स आपको चाय-कॉफी शौक को कार में भी बनाए रखते हैं। डिजायर में फूटवेल लाइटिंग की सुविधा मिलती है जो अमेज में नहीं है।

    Honda Amaze vs Maruti Dzire: सुविधा और फीचर्स

    Honda Amaze vs Maruti Dzire

    होंडा अमेज और मारुति डिजायर दोनो ही कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है। डिजायर में 9-इंच टचस्क्रीन तो अमेज में 8-इंच स्क्रीन मिलती है। अमेज़ PM2.5 एयर फ़िल्टर और पावर-फोल्डिंग फंक्शन जैसे फिचर्स में डिजायर को पीछे छोड़ देती है। डिजायर में मिलने वाला सिंगल-पैन सनरूफ और आर्कमिस-ट्यून साउंड सिस्टम इसे अमेज से ज्यादा फैंसी बनाती है। वहीं, अमेज में मिलने वाला रिमोट इंजन स्टार्ट और पैडल शिफ्टर्स CVT वेरिएंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाती है।

    Honda Amaze vs Maruti Dzire: सेफ्टी फीचर्स

    Honda Amaze vs Maruti Dzire

    होंडा अमेज और मारुति डिजायर दोनों में ही कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। दोनों में ही 6 एयरबैग, TPMS, और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज दी गई है, जो दोनों को ही फैमिली फेंडली बनाती है। अमेज में ADAS फीचर दिया गया है जो इसे डिजायर से ज्यादा हाई-टेक बॉडीगार्ड बनाता है, जबकि डिजायर में मिलने वाला 360-डिग्री कैमरा कार के हर एंगल पर नजर रखता है। दोनों में ही ESC और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है, लेकिन अमेज में मिलने वाला लेन वॉच फीचर इसे थोड़ा ज्यादा स्मार्ट बनती है।

    यह भी पढ़ें- Honda Amaze 2024 Vs Hyundai Aura: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर, पढ़ें पूरी खबर