Honda Amaze 2024 Vs Tata Tigor: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी गाड़ी है बेहतर
देश की प्रमुख वाहन निर्माता Honda Cars India की ओर से Amaze 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस Compact Sedan Car का सीधा मुकाबला Tata Tigor से होगा। फीचर्स इंजन और कीमत के मामले में इन दोनों में से किस गाड़ी (Honda Amaze 2024 Vs Tata Tigor) को खरीदने में समझदारी होगी। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda Cars India की ओर से भारतीय बाजार Honda Amaze 2024 को लॉन्च कर दिया गया है। Honda की इस Compact Sedan Car का सीधा मुकाबला Tata की Tigor से होगा। दोनों में से किस सेडान कार को खरीदना आपके लिए बेहतर (Honda Amaze 2024 Vs Tata Tigor) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Honda Amaze 2024 Vs Tata Tigor
होंडा की ओर से भारतीय बाजार में तीसरी जेनरेशन Honda Amaze 2024 को 04 December 2024 को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी को Compact Sedan Car सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी की इस गाड़ी का अपने सेगमेंट में सीधा मुकाबला भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Tata की Tigor कार के साथ होता है।
यह भी पढ़ें- December में खरीदना है Mahindra XUV 3XO का MX2 Pro वेरिएंट, 2 लाख Down Payment के बाद हर महीने जाएगी इतनी EMI
Honda Amaze 2024 Vs Tata Tigor Features
कंपनी की ओर से नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें एलईडी बाय प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 15 इंच के टायर, फ्लोटिंग टचस्क्रीन, सात इंच टीएफटी टचस्क्रीन सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल एसी के साथ टॉगल स्विच, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं Tata Tigor में शॉर्क फिन एंटीना, बॉडी कलर्ड बंपर, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी माउंट स्टॉप लैंप, एलईडी डीआरएल, फ्रंट फॉग लैंप, टाइप सी चार्जर, ड्यूल टोन इंटीरियर, लैदर रैप स्टेयरिंग व्हील, 6.35 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैडल शिफ्टर्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टिल्ट एडजस्टेबल स्टेयरिंग, फुल ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रिमोट सेंट्रल लॉक, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, पावर विंडो, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर आर्मरेस्ट, रियर सनशेड, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल, वैनिटी मिरर, पावर्ड को-ड्राइवर सीट, यूएसबी पावर आउटलेट, एलेक्सा कार टू होम कनेक्टिविटी, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, चार स्पीकर, सब वूफर, चार ट्विटर जैसे फीचर्स को दिया जाता है।
Honda Amaze 2024 Vs Tata Tigor Safety Features
होंडा अमेज 2024 में कंपनी की ओर से काफी बेहतरीन सुरक्षा को गाड़ी में ऑफर किया गया है। इसमें कार लोकेशन, जियो फेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, ड्राइव व्यू रिकॉर्डर, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, स्पीडिंग अलर्ट, अनऑथराइज्ड एक्सेस अलर्ट जैसे 28 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है। इसके साथ ही इसमें छह एयरबैग, थ्री पाइंट सीटबेल्ट, वीएसए, ईएलआर, ट्रैक्शन कंट्रोल, एचएसए, ईबीडी, एबीएस, ईएसएस, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर को स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।
वहीं Tata Tigor में ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, थ्री पाइंट सीट बेल्ट, इमोबिलाइजर, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर डिफॉगर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Honda Amaze 2024 Vs Tata Tigor Engine
होंडा की ओर से नई जेनरेशन अमेज 2024 में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है। जिससे इसे 90 पीएस की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। होंडा की ओर से अमेज 2024 में दो ट्रांसमिशन के विकल्प दिए जाएंगे। इसमें मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन होगा। मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी।
वहीं Tata Tigor में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जिसमें 5 स्पीड मैनुअल, एएमटी का विकल्प दिया जाता है। पेट्रोल इंजन से इसे 86 पीएस की पावर मिलती है और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
Honda Amaze 2024 Vs Tata Tigor Price
होंडा अमेज 2024 को कंपनी की ओर से V, VX और ZX वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है। इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत आठ लाख रुपये रखी गई है। इसके मिड वेरिएंट को 9.10 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। होंडा अमेज 2024 के ZX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया है।
वहीं Tata Tigor को छह लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट को 8.40 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- भारत में 360 डिग्री कैमरा से लैस 10 सबसे सस्ती कारें, लिस्ट में Maruti Baleno, Mahindra XUV 3XO शामिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।