Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Car Delivery Tips: Diwali पर गाड़ी की डिलीवरी लेते समय इन चीजों को जरूर करें चेक, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 07:00 AM (IST)

    New Car Delivery Tips अगर आप भी इस धनतेरस या दिवाली एक नई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से आपको गाड़ी खरीदते समय किसी भी नुकसान को उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    Hero Image
    New Car Delivery Tips To Avoid Any Losses In This Diwali

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Car Delivery Tips: अपनी नई गाड़ी की खुशी और दिवाली के मौके पर शोरूम में भारी भीड़, इन सब चक्करों में अक्सर हम गाड़ी की डिलीवरी लेते समय कुछ बेहद जरूरी बातों पर ध्यान देना भूल जाते हैं। इसका खामियाजा हमें बाद में भुगतना पड़ता है और तब सिवाय पछतावा के हम कुछ नहीं कर सकते। इसलिए धनतेरस या दिवाली पर अपनी नई गाड़ी की डिलीवरी लेते समय इन जरूरी बातों को पहले चेक कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी के पेपर्स

    नई गाड़ी आपको दिए जाने से पहले इसके सारे डॉक्युमेंट प्रोसेस को पूरा किया जाता है। इसमें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, गाड़ी का अस्थायी रजिस्ट्रेशन, गाड़ी खरीदने का बिल जैसे बहुत से कागजात होते हैं। इसलिए इन सभी पेपर्स को अच्छे से चेक कर लें। इसमें दिए नाम, पता, गाड़ी के लिए भुगतान किए गए रुपये सभी को सही तरीके से चेक करने के बाद ही डिलीवरी लेने जाएं।

    जल्दीबाजी के चक्कर में कई बार हम कुछ अहम डॉक्यूमेंट्स को लेना भूल जाते हैं, जिसका खामियाजा हमें आगे चलकर भुगतना पड़ता है। इसलिए, अपनी मनपसंद गाड़ी की डिलीवरी लेते समय इससे जुड़े सभी दास्तावेज चेक कर लें।

    गाड़ी का बाहरी हिस्सा

    डिलीवरी लेते समय गाड़ी के बाहरी हिस्से को अच्छे से चेक करें। बहुत बार गाड़ी का पेंट उखड़ा होना, स्क्रेच, डेंट पड़ना जैसी चीजें हो सकती है, जिसे नजरअंदाज करने पर बाद इसे आपको खुद ही ठीक करना पड़ सकता है। इसलिए इन बातों का खास ख्याल रखें कि गाड़ी की चाभी लेने से पहले इन्हे अच्छे से चेक किया जाए।

    कार का केबिन

    अगर आप इस दिवाली नई कार खरीद रहे हैं तो इसके केबिन को भी अच्छे से चेक करें। इसके सीट, कुशन, बैक रेस्ट जैसे जगहों को देख लें कि इसमें कोई स्क्रेच न हो। वहीं, कार के ब्रोशर में दिए गए फीचर्स लिस्ट को भी बारीकी से चेक करें। क्योंकि हो सकता है कि आपके क्लेम करने के बाद कंपनी ये दावा कर दें कि कार में सारे फीचर्स दिए गए थे।

    इलेक्ट्रिक पार्ट्स को चेक करें

    अंत में गाड़ी के सभी इलेक्ट्रिक पार्ट्स को देखना न भूलें। आजकल कि गाड़ियों में बहुत से लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया जाता है। ऐसे में हर एक फीचर्स जैसे कि एसी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ADS, EBD, कार असिस्टेंस फीचर्स को चेक करना न भूलें। आप चाहें तो अपने साथ किसी एक्सपर्ट को साथ भी ले जा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    धनतरेस के दिन केवल बाइक ही नहीं, साथ में खरीदें ये भी सामान, सेफ्टी और चोरी दोनों की टेंशन हो जाएगी छू मंतर

    Car Care Tips: दिवाली में चमचमाती इलेक्ट्रिक कार का न निकल जाए दिवाला, इन टिप्स से करें अपने ईवी को सुरक्षित