Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Care Tips: दिवाली में चमचमाती इलेक्ट्रिक कार का न निकल जाए दिवाला, इन टिप्स से करें अपने ईवी को सुरक्षित

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 04:02 PM (IST)

    Car Care Tips दिवाली के समय पटाखें और दीयों की वजह से कारों में आग लगने की घटना बहुत बढ़ जाती है। खास कर इलेक्ट्रिक कारों का ख्याल ज्यादा रखना पड़ता है। इसलिए आज हम दिवाली के समय ईवी को सुरक्षित रखने के तरीके बताएंगे।

    Hero Image
    Electric Vehicle Car Care Tips During Diwali, See List

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Electric Car Care Tips: पेट्रोल और डीजलों की बढ़ती कीमतों की वजह से ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर रुख कर रहे हैं। धनतेरस पर भी बहुत से लोग ई-गाड़ियों को खरीदने की योजना बना रहे हैं। पर क्या आपको पता है कि इलेक्ट्रिक कारों के साथ खास सावधानी बरतनी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईवी का सबसे खास पार्ट इसका बैटरी पैक होता है। साथ ही इसमें बहुत से इलेक्ट्रिक डिवाइस जुड़े होते हैं। इस वजह से दीवाल के समय पटाखों और चिंगारियों से इन कारों को खास बचाने की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी इलेक्ट्रिक कार को दिवाली के दौरान सुरक्षित रख सकते हैं।

    Electric Car Care Tips During Diwali

    कार में रखें अग्निशामक

    दिवाली के समय इलेक्ट्रिक कारों में अग्निशामक (fire extinguisher) तो जरूर से रखें। वैसे तो हर कार में इसे रखना जरूरी है, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों में इसकी जरुरत ज्यादा है। कार में हल्की सी चिंगारी होने पर भी यह काफी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए दिवाली के समय और इसके बाद भी अग्निशामक को रखना न भूलें।

    बैटरी को कर सकते हैं अलग

    अगर आपकी इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर में अलग हो सकने वाली बैटरी की सुविधा है तो दिवाली के समय इसे निकाल कर रख दें। बैटरी के कार या ई-स्कूटर से अलग होने पर शॉर्ट सर्किट के चांस बहुत कम हो जाते हैं और आग लगने का खतरा कम हो जाता है।

    चार्जिंग सॉकेट से निकाल दें प्लग

    इलेक्ट्रिक कारों या स्कूटरों को सुरक्षित रखने के क्रम में जब इसे चार्ज नहीं किया जा रहा हो तो इसके चार्जिंग प्लग को अलग कर दें। साथ ही जब पटाखे, दीये जलने लगे तो चार्जिंग सॉकेट को भी गाड़ी से दूर कर दें।

    गाड़ी के आस-पास न जलाएं पटाखें

    वैसे तो हर गाड़ी के पास दीये-पटाखें नहीं जलाने चाहिए, लेकिन बात अगर यह इलेक्ट्रिक कार की हो रही है तो खास सावधानी बरतनी चाहिए। आपको बता दें कि हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की घटनाओं में बैटरी का अधिक गरम हो जाना भी शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें-

    आपकी पेट्रोल कार भी बन सकती CNG, बस करना होगा इन आसान से टिप्स को फॉलो

    खरीदने के बाद भी लगभग 2 साल तक नहीं मिलेगी आपको ये गाड़ी, वेटिंग पीरियड का रोज बन रहा नया रिकॉर्ड