Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनतरेस के दिन केवल बाइक ही नहीं, साथ में खरीदें ये भी सामान, सेफ्टी और चोरी दोनों की टेंशन हो जाएगी छू मंतर

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 12:30 PM (IST)

    Motorcycle Accessories बाइक और राइडर दोनों को सुरक्षित रखने के लिए बाइक में कुछ जरूरी एक्सेसरीज को लगाने की जरूरत होती है। ये राइडर का काम तो आसान करते ही हैं साथ ही बाइक को भी सुरक्षित रखते हैं।

    Hero Image
    Best Bike Accessories Option In India, See Full List

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Motorcycle Accessories: इस दिवाली अगर आप बाइक लेने वाले हैं तो सिर्फ इसे खरीद लेना ही काफी नहीं है। राइडिंग सेफ्टी के साथ-साथ बाइक सेफ्टी भी बहुत जरूरी है। इसके लिए कुछ एक्सेसरीज बाजार में उपलब्ध है जो आपके बाइक को तो आकर्षित बनाते ही हैं साथ ही राइडिंग के दौरान चालक को कई तरह से सुरक्षा भी देते हैं। इसलिए नई गाड़ी खरीदने के साथ ही इन बाइक एक्सेसरीज (Bike Accessories) को लेना ना भूलें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Motorcycle Accessories In India

    1. हेलमेट

    बाइक के साथ हेलमेट को लेना बहुत जरूरी है। हेलमेट ना सिर्फ आपको राइडिंग के दौरान सुरक्षा मुहैया करता है, बल्कि यह भारी चालान भुगतान से भी आपको बचाता है। हेलमेट का अच्छा होने के साथ-साथ आपके जरूरत और साइज के मुताबिक होना बहुत जरूरी है। बाजार में वेगा, स्टीलबर्ड, स्टड्स और रॉयल एनफील्ड हेल्मेट्स जैसे बहुत से ब्रांड्स उपलब्ध हैं।

    ये भी पढ़ें- सिर्फ ब्रांड, लुक और डिजाइन ही नहीं, अच्छा हेलमेट खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखना भी है जरूरी

    2. टॉप बॉक्स

    बाइक में किसी सामान को ले जाना है तो बहुत मुश्किल का काम होता है, क्योंकि इसमें किसी भी तरह की डिक्की या समान रखने का स्पेस नहीं होता है। ऐसे में टॉप बॉक्स आपकी मदद कर सकता है। इसे हार्डटेल बैग या टॉप केस भी कहा जाता है। इस लगाने से आपको किसी भी सामान को ले जाने में आसानी तो होती ही है। साथ ही यह आपके बाइक के लुक को भी बढ़ा देता है। इस तरह के बॉक्स में कीमती समानों को रखने के आलवा हेलमेट तक को रखा जा सकता है।

    3. बाइक लॉक

    वैसे तो बाइक के हैंडल में लॉक होती ही है, लेकिन इसे आसानी से खोला जा सकता है और आपकी बाइक चोरी हो सकती है। ऐसे में अपनी नई बाइक को चोरों से बचाने के लिए आप बाइक लॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये लॉक एक केबल वायर और एक सेल्फ कोइलिंग 5 डिजिट रीसेट लॉक के साथ आता है। जिसमें आप लॉक पासवर्ड सेट करके इसे बाइक के पहियों पर लगा सकते हैं।

    4. टूल किट

    बाइक खरीदते समय कुछ बेसिक टूल किट दी जाती है, लेकिन सुरक्षा के लिए एक अलग से टूल किट को हमेशा साथ रखना चाहिए। इसमें बाइक के पार्ट्स को खोलने के लिए जरूरी औजारों से लेकर सेफ्टी किट भी होनी चाहिए।

    5. सेफ्टी ग्लव्स और बाइक हैंडल कवर

    जब आप नई बाइक खरीदते हैं तो इसके हैंडल पर अच्छी ग्रिप के लिए इसमें कवर लगाना बेहद जरूरी होता है। यह आपकी मोटरसाइकिल के हैंडल को खराब होने से तो बचाता ही है, साथ ही इससे बाइक के फ्रंट लुक में भी काफी अंतर आता है।

    दूसरी तरफ, लंबी राइडिंग के दौरान बाइक ग्लव्स को पहनना आपके हाथों पर ज्यादा प्रेशर पड़ने से बचाता है। इसलिए एक अच्छी क्वालिटी का ग्लव्स खरीदना जरूरी है। दिवाली के बाद हल्की ठंड पड़नी भी शुरू हो जाती है, ऐसे में ये आपके हाथों को गर्म भी रखता है।

    ये भी देखें- 

    खरीदने के बाद भी लगभग 2 साल तक नहीं मिलेगी आपको ये गाड़ी, वेटिंग पीरियड का रोज बन रहा नया रिकॉर्ड