Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिर्फ ब्रांड, लुक और डिजाइन ही नहीं, अच्छा हेलमेट खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखना भी है जरूरी

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 01:55 PM (IST)

    हम हेलमेट खरीदते समय इस बात का जरूर ध्यान रखते हैं कि वह एक अच्छे ब्रांड का हो ताकि वह हेलमेट हमे पूरा सेफ्टी कवरेज दे सके। लेकिन बता दें कि हेलमेट खरीदते समय कुछ जरूरी बातें भी हैं जिसको अनदेखा करने पर आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

    Hero Image
    नया हेलमेट खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हेलमेट खरीदते समय ज्यादातर लोग बस इन चीजों का ध्यान देते हैं कि वह किसी अच्छे ब्रांड का हो और स्टाइलिस्ट दिखता हो। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोगों का ऐसा मानना है एक अच्छे ब्रांड का हेलमेट हमें ड्राइविंग के समय हर तरह की सुरक्षा देता है। पर आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुत से लोगों को पता ही नहीं है कि ब्रांड का हर मॉडल हमारे लिए सही नहीं है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे हेलमेट खरीदते समय आपको सही विकल्प चुनने में मदद मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राइडिंग और बाइक मॉडल के हिसाब से खरीदें हेलमेट

    जानकारी के लिए आपको बता दें कि अलग-अलग मोटरसाइकिलों के हिसाब से हेलमेट भी अलग-अलग होते हैं। ये हेलमेंट आपकी राइडिंग तकनीक और बाइक के मॉडल के हिसाब से बनाए जाते हैं। जैसे कि शहरों में चलने के लिए हाफ फेस हेलमेट या मॉड्यूलर हेलमेट, ऑफ रोड बाइकिंग के लिए ऑफ रोड हेलमेट और तेज रफ्तार से बाइक चलना पसंद करने वालों के लिए फुल फेस हेलमेट आते हैं। इसलिए हेलमेट खरीदने से पहले यह जान लें कि आपको किस पर्पस के लिए हेलमेट चाहिए, ताकि पूरी सुरक्षा मिल सके।

    जान लें क्या है सेफ्टी रेटिंग

    हेलमेट को खरीदते समय यह बहुत जरूरी है कि इसकी सेफ्टी रेटिंग पर ध्यान दी जाए। भारत में हेलमेट के लिए सबसे चर्चित ISI मानक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा स्नेल मेमोरियल फाउंडेशन (SNELL), सेफ्टी हेलमेट असेसमेंट एंड रेटिंग प्रोग्राम (SHARP), एकोनॉमिक कमिशन ऑफ यूरोप (ECE)और परिवहन विभाग (DOT) जैसे अन्य सुरक्षा मानक भी हैं। इसमें सबसे सुरक्षित DOT मार्क वाले हेलमेट होते हैं। इनका इस्तेमाल अक्सर 650cc और उससे अधिक पावर वाली बाइक्स पर किया जाता है। हालांकि,  यह बाकी हेलमेट की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं।

    शेप और साइज भी है जरूरी

    हम सभी जानते हैं कि हमारे सिर अलग-अलग साइज के होते हैं और आपको जानकार हैरानी होगी कि हेलमेट निर्माता भी इस कारण अलग-अलग साइज आउए शेप के हेलमेट बनाते हैं। हेलमेट सामान्य तौर पर गोल अंडाकार, मध्य अंडाकार और लंबे अंडाकार के शेप में आते हैं। इसलिए इसे खरीदने से पहले यह देख लें कि खरीदा जाने वाला हेलमेट आपके सिर के शेप का है या नहीं। इसके अलावा, हेलमेट का फिट होना भी जरूरी है। इसके लिए हेमलेट को हमेशा पहनकर देखें। अगर हेलमेट ज्यादा ढीला रहेगा तो दुर्घटना के समय इसके चांस है कि यह आपके सिर से निकल जाए। ऐसे में परिणाम गंभीर हो सकते हैं।

    हमेशा डबल-डी लॉक वाला हेलमेट खरीदें

    डबल-डी लॉक वाले हेलमेट में लॉकिंग के लिए फास्टनर के एक तरफ दो धातु डी-रिंग को जोड़ा जाता है। इससे हेलमेट पहनने समय रिंग के चारों ओर एक तंग गांठ बन जाता है, जो एक तेज झटके में भी मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इसलिए हेमेट खरीदने से पहले यह जरूर देख लें कि उसमें बल-डी लॉक हो।