New Year में नई Car खरीदने का कर रहे हैं विचार, इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगी सबसे बेहतर डील
Car buying tips देश में हर साल लाखों की संख्या में कारों की बिक्री की जाती है। ऐसे में अगर आप भी नए साल 2025 में अपने लिए नई गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखते हुए आप अपनी मनपसंद कार के लिए सबसे बेहतर डील (Best Car Deal in 2025) पा सकते हैं। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्या में कारों को खरीदा जाता है। एक ही कंपनी की एक ही गाड़ी पर अलग अलग शोरूम से अलग अलग डील दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस तरह से नए साल में अपने लिए नई गाड़ी खरीदते समय आप सबसे बेहतर डील पा सकते हैं। अगर नहीं, तो हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
करें पूरी रिसर्च
नए साल में कार कंपनियों की ओर से नई नई कारों को पेश और लॉन्च किया जाता है। साल 2025 के शुरू होने के बाद अब कंपनियों की ओर से नई नई तकनीक और डिजाइन के साथ ही फीचर्स वाली कारों को लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में आप किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले पूरी रिसर्च करें।
यह भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में अगर कार से सफर के दौरान चलाते हैं हीटर, न करें ये गलतियां, बढ़ जाएगा खतरा, पढ़ें खबर
जरुरत का रखें ध्यान
कभी भी सिर्फ गाड़ी के डिजाइन, फीचर्स और कीमत को देखते हुए उसे खरीदना नहीं चाहिए। हमेशा इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि जिस गाड़ी को आप खरीदने जा रहे हैं क्या वह आपकी सभी जरुरतों को पूरी करती है। अगर वह आपकी जरुरत को पूरी नहीं करती तो फिर उसे खरीदने पर आप सिर्फ अपने पैसे खराब करेंगे। लेकिन अगर कोई कार आपकी जरुरत को पूरी करती है तो फिर उसे खरीदना आपके लिए बेहतर विकल्प होगा।
बजट का रखें ध्यान
कई बार लोग अपनी जरुरत और पसंद की गाड़ी को बुुक करवा देते हैं। लेकिन ऐसा भी हो जाता है कि जिस गाड़ी को आप बुक करवा रहे हैं बाद में उसपर लिया गया लोन चुकाने में आपको परेशानी आ जाए। इसलिए जब भी नई गाड़ी को खरीदने जाएं तो सबसे पहले अपने बजट का ध्यान रखें। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये तक है लेकिन आप 12 या 14 लाख रुपये की गाड़ी खरीद लेते हैं तो फिर आपको बाकी पैसे देने में परेशानी हो सकती है।
On Road Price करें चेक
देश में भले ही सभी कंपनियों की ओर से एक की एक्स शोरूम कीमत पर अपनी गाड़ी को उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन अलग अलग राज्यों के अलग अलग टैक्स के कारण इनकी On Road Price में काफी अंतर हो जाता है। इसलिए किसी भी कार को खरीदने से पहले इस बात पर भी ध्यान दें कि कहीं वह गाड़ी किसी अन्य राज्य में कम कीमत पर तो नहीं मिल रही। अगर अंतर ज्यादा हो तो फिर वहां से कार खरीदने पर आप हजारों से लेकर लाखों रुपये तक बचा सकते हैं।
शोरूम पर जाकर लें जानकारी
ऑन रोड प्राइज के अलावा भी कई बार अलग अलग शोरूम पर आपको अलग अलग ऑफर के चलते कीमत में बदलाव देखने को मिलता है। इसलिए जबभी नई गाड़ी खरीदने जाएं तो पहले एक से ज्यादा शोरूम से जानकारी लें। ऐसा करके आप अपने लिए नए साल में सबसे बेहतर डील के साथ गाड़ी खरीद सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।