Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Tips: गाड़ी में टायर की उम्र को कैसे बढ़ाता है Wheel alignment, किन बातों का रखना चाहिए ध्‍यान, पढ़ें खबर

    आमतौर पर किसी भी कंपनी के टायर की उम्र 50 से 60 हजार किलोमीटर तक होती है। लेकिन कई बार कार के टायर काफी कम समय में ही खराब हो जाते हैं। Wheel Alignment के कारण टायर की उम्र को किस तरह बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए किन बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी (Car Tips) होता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 31 Dec 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    Wheel Alignment से किस तरह बढ़ती है टायर की उम्र, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कई बार लोग कार खरीदने के बाद लापरवाही करते हुए सफर करते हैं। जिसका नुकसान गाड़ी के कई हिस्‍सों में होता है। ऐसे ही लापरवाही बरतने के कारण कार के टायर पर भी बुरा असर होता है। लेकिन कार के टायर को व्‍हील अलाइनमेंट करवाने से सही रखने में मदद मिलती है। इसके साथ ही अलाइनमेंट करवाते हुए किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍यों जरूरी है व्‍हील अलाइनमेंट

    जब कार को चलाया जाता है, तो कार का पूरा वजन टायर पर होता है। टायर ही कार और सड़क के बीच संपर्क बनाने का काम करते हैं। ऐसे में अगर टायर में खराबी आ जाए तो फिर कई तरह की परेशानियां आने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए कार के लिए व्‍हील अलाइनमेंट करवाना काफी जरूरी हो जाता है।

    य‍ह भी पढ़ें- Car Insurance Tips: कार के लिए इंश्‍योरेंस क्‍यों होता है जरूरी, एड ऑन से मिलते हैं क्‍या फायदे, पढ़ें खबर

    मिलता है बड़ा फायदा

    अगर समय पर कार में व्‍हील अलाइनमेंट करवाया जाता है, तो इससे टायर की उम्र बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके साथ ही राइड क्‍वालिटी को भी बेहतर करने में मदद मिलती है। कार चलाते हुए अगर वह एक दिशा में ही जाती है और चलाते हुए स्‍टेयरिंग में कंपन भी होता है तो भी व्‍हील अलाइनमेंट करवाने से समस्‍या को हल किया जा सकता है। 

    नियमित अंतराल पर करवाएं अलाइनमेंट

    व्‍हील अलाइनमेंट करवाने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि नियमित अंतराल पर व्‍हील अलाइनमेंट करवाना चाहिए। जानकारों के मुताबिक तीन से चार हजार किलोमीटर के बाद व्‍हील अलाइनमेंट करवाना बेहतर होता है। अपने घर के पास किसी अच्‍छी जगह से व्‍हील अलाइनमेंट करवाना चाहिए, जिससे अगर कभी अलाइनमेंट बिगड़ जाए तो फिर ठीक करवाने में आसानी होती है। सेंटर पर ऑटामैटिक सेट-अप हो तो और बेहतर तरीके से अलाइनमेंट होती है।

    अलाइनमेंट के साथ करवाएं व्‍हील बैलेंसिंग

    अगर आप समय पर गाड़ी के व्‍हील्‍स का अलाइनमेंट करवाते हैं तो एक या दो बार के बाद Wheel Balancing को भी चेक करवाना चाहिए। सड़क पर चलते हुए कई बार गढ्डे आदि भी आ जाते हैं जिससे रिम को नुकसान पहुंचता है और खराब रिम के कारण टायर को भी नुकसान होता है। इसलिए अगर Wheel Balancing करवाते हैं तो सही जगह पर जरूरी वेट लगाया जाता है और टायर और रिम की उम्र को आसानी से बढ़ाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- 31 December की रात New Year का जश्‍न मनाते हुए न करें ये चार गलतियां, Traffic Police कर सकती है कड़ी कार्रवाई