Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों के मौसम में अगर कार से सफर के दौरान चलाते हैं हीटर, न करें ये गलतियां, बढ़ जाएगा खतरा, पढ़ें खबर

    Car winter safety tips उत्‍तर भारत के सभी राज्‍यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के मौसम में अगर आप भी अपनी कार से सफर करते हैं और इस दौरान हीटर का उपयोग भी करते हैं तो किस तरह की लापरवाही करने के कारण जान पर खतरा बढ़ (How to use heater in car) सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 31 Dec 2024 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    सर्दियों के दौरान कार में किस तरह से हीटर का उपयोग करें। पढ़ें पूरी खबर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश के सभी राज्‍यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और उत्‍तर भारत के सभी राज्‍यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में ज्‍यादातर लोग अपनी कार से सफर करते हुए छोटी छोटी लापरवाही कर देते हैं, जिस कारण सेहत पर तो बुरा असर होता ही है साथ ही जान पर भी खतरा बढ़ जाता है। कार से सफर के दौरान हीटर का किस तरह उपयोग (Car heater safety) करना चाहिए। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसी पैनल के इस बटन का न करें उपयोग

    कार के एसी पैनल में कई तरह के बटन को दिया जाता है। जिनसे अलग अलग तरह की सेटिंग की जाती है। इसी में एक बटन एयर री-सर्कुलेशन का भी होता है। इस बटन को एक्टिव करने के कारण केबिन के अंदर की हवा अंदर ही घूमती रहती है और बाहर की ताजी हवा कार के केबिन में नहीं आ पाती। लंबे समय तक इसके कारण हवा अंदर ही घूमती है और कई बार यह काफी ज्‍यादा विषैली हो जाती है।

    यह भी पढ़ें-Year Ender 2024: ADAS जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्‍च हुईं ये कारें, कीमत 9.70 लाख रुपये से शुरू

    कार बन जाती है चलता हुआ गैस चैंबर

    लगातार इस तरह गाड़ी चलाने पर कार चलता हुआ गैस चैंंबर बन जाती है। लापरवाही के कारण न सिर्फ सेहत पर बुरा असर होता है बल्कि ऐसा करने के कारण जान पर भी खतरा बढ़ जाता है। एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक अगर केबिन की हवा के साथ जहरीली गैस मिल जाए तो फिर इससे दम घुटने लगता है।

    क्‍या करें काम

    अगर आप भी सर्दियों में कार का उपयोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए करते हैं और ठंड से बचना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। सबसे पहले तो इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि कार में हीटर का उपयोग करने के दौरान कभी भी री-सर्कुलेशन के बटन को एक्टिव नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से नुकसान हो सकता है। वहीं ऐसा न करने पर बाहर की ताजा हवा केबिन के अंदर आती रहती है और अंदर की हवा बाहर निकलती रहती है, जिससे नुकसान नहीं पहुंचता।

    इसके अलावा अगर आप गाड़ी के शीशे को हल्‍का खोलकर रखते हुए सफर करते हैं तो भी बाहर की ताजी हवा गाड़ी के अंदर आती रहती है और र्प्‍याप्‍त वेंटिलेशन बना रहता है। जिससे बिना परेशानी सफर (Driving tips in winter) पूरा किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- 31 December की रात New Year का जश्‍न मनाते हुए न करें ये चार गलतियां, Traffic Police कर सकती है कड़ी कार्रवाई