Monsoon Driving Tips : बारिश के दौरान नहीं फिसलेगी आपकी गाड़ी, बस अपनाएं ये आसान टिप्स
बारिश के वजह से आपकी विंडशील्ड पर कोहरा छा जाता हैजिसके कारण आप सामने की चीजों को अच्छे से देख नहीं सकते हैं। कभी भी बारिश के दौरान वाहन की स्पीड तेज न रखें वरना आपके साथ -साथ औरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।गाड़ी चलाते समय हमेशा अपनी सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए खासकर बारिश के समय।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। मानसून ने दस्तक दे दी है ऐसे में सड़को पर जलभराव और फिसलन होती है। अगर आप अपनी कार से बाहर जा रहे हैं तो आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए वरना बीच रास्ते में आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गाड़ी चलाते समय हमेशा अपनी सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए खासकर बारिश के समय। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप आराम से कार चला सकते हैं और आपको कोई परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
अपने वाहन का रखरखाव करें
जैसा कि आपको पता है हर दिन बारिश हो रही है जिसके कारण वाहनों का ख्याल रखना सबसे जरुरी काम में से एक है। इसलिए आप सबसे पहले अपने वाहन के टायर, ब्रेक, वाइपर, लाइट और इलेक्ट्रिकल सिस्टम की जांच करें। आप ये सुनिश्चित करें कि गीली सड़कों पर बेहतर पकड़ के लिए आपके टायरों में पर्याप्त गहराई हो।
मौसम और सड़क की स्थिति की जांच करें
मानसून के समय में आप उसी रास्तों से जाएं जहां के रास्तों को आप जानते हैं। सड़क की स्थिति में अपडेट रहें, खासकर बारिश के दौरान। अगर संभव हो तो गंभीर मौसम में कार चलाने से बचे और उसी के अनुसार अपनी यात्रा का प्लान बनाएं।
धीरे-धीरे गाड़ी चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें
कभी भी बारिश के दौरान वाहन की स्पीड तेज न रखें, वरना आपके साथ -साथ औरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। लंबी ब्रेकिंग दूरी की अनुमति देने के लिए आगे वाले वाहन से अपनी दूरी बनाए रखें। इससे आपको सड़क पर अचानक होने वाले किसी भी बदलाव पर प्रतिक्रिया करने के लिए अधिक समय मिलेगा।
अपने हेड लाइट्स का इस्तेमाल करें
जब भी आप कार को बाहर लेकर जाएं तो बारिश के समय अपने ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और ठीक करने के लिए कार के हेडलाइट को ऑन कर दें। हालांकि हाई बीम का इस्तेमाल करने से बचे।
अचानक ब्रेक लगाने से बचें
कभी भी कार को आप जब गीली सड़क पर चला रहे हो तो ब्रेक तेजी से न लगाएं । अचानक मोड या लेन बदलने से बचें क्योंकि इससे कंट्रोल खो सकता है। इसलिए आराम और धैर्य के साथ कार चलाएं।
डिफॉगर और वाइपर का इस्तेमाल करें
बारिश के वजह से आपकी विंडशील्ड पर कोहरा छा जाता है,जिसके कारण आप सामने की चीजों को अच्छे से देख नहीं सकते हैं। इसलिए अपने कार के विंडशील्ड को साफ रखने के लिए डिफॉगर और वाइपर का इस्तेमाल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।