मानसून में गाड़ी बाहर लेकर निकल रहे हैं तो जरूर चेक करें ये पार्ट्स, बीच मझधार ठहर न जाए आपकी कार
मानसून में गीली सड़कों पर ड्राइविंग करने निकल रहे हैं तो कुछ टिप्स को जरूर ध्यान में रखें वरना बीच रास्ते में आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।मानसून में अपनी कार के टायर्स चेक कर लीजिये और जरुरत हो तो उसे बदलवा लिजिये।अगर कार के टायर्स अच्छे कंडीशन में भी है उन्हें सही समय पर रोकने के लिए कार में ब्रेक का सही होना सबसे जरूरी होगा।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अब मौसम ने करवट ले ली है ऐसे बदलते मौसम में कार की केयर करना अधिक जरूरी है। अगर आपमानसून में गीली सड़कों पर ड्राइविंग करने निकल रहे हैं तो कुछ टिप्स को जरूर ध्यान में रखें वरना बीच रास्ते में आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। चलिए आपको कुछ टिप्स के बारे में बताते हैं।
टायर का मेंटेनेंस
बारिश के मौसम में गीली सड़क पर अधिक खतरा बना होता है ऐसे में यह जरुरी होती है कि आपके कार में टायर कैसे है और वो कही स्लिपरी तो नहीं है। टायर्स में गहरे ट्रेड होना जरूरी है। मॉनसून में अपनी कार के टायर्स चेक कर लीजिये और जरुरत हो तो उसे बदलवा लिजिये।
विंडशील्ड वाइपर
बारिश के टाइम में वाइपर एक जरूरी फीचर में से एक है। इसके कारण आप आराम से कार को चला सकते हैं। आप बारिश के दौरान बिना विंडशील्ड वाइपर चला सकते हैं। अगर इसका रबर डैमेज हो गया है तो उन्हें बदला लेना चाहिए या फिर वाइपर में कोई परेशानी आ रही है तो नया विंडशील्ड वाइपर लगवा लीजिये। इन वाइपर्स को मानसून के समय लगातार कुछ दिन बाद चेक करते रहना चहिए।
लाइट्स
वाइपर्स की तरह कार की लाइट्स बहुत जरुरी होती है। वैसे तो हर सीजन में लाइट जरुरी होती है लेकिन मानसून के समय इसका ध्यान रखना काफी जरुरी होता है। एक बार कार को बाहर ले जाने से पहले लाइट की जांच जरूर कर लें।
ब्रेक
अगर कार के टायर्स अच्छे कंडीशन में भी है उन्हें सही समय पर रोकने के लिए कार में ब्रेक का सही होना सबसे जरूरी होगा। मानसून में ब्रेक की स्थिति सही होनी चाहिए। अगर ब्रेक आवाज कर रहा है या फिर ब्रेक पेडल बहुत टाइट या लूज है तो उसे सही करवा लीजिये।
बैटरी
कार में बैटरी सबसे अहम भूमिका निभाता है। खासकर, बारिश का पानी बैटरी में कैमिकल बदलाव ला देता है। वहीं बैटरी से कनेक्टेड वार्यस के लूज होने का खतरा भी अधिक बढ़ जाता है। इसलिए मानसून के समय बैटरी को एक बार जरूर चेक करवा लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।