गाड़ी के टायर के लिए 'जन्म कुंडली' का काम करते हैं उस पर छपे ये नंबर, जानिए किसका क्या है मतलब
Decoding Vehicle Tyre लोग कार के अंदर ईंधन वाहन की सुरक्षा आदि का ख्याल रखते ही हैं लेकिन वो टायर से जुड़ी खास जानकारियों पर ध्यान नहीं देते। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आपकी कार में कोई छोटी सी भी टूट-फूट हो जाए तो आपका ध्यान तुरंत उस पर चला जाता है। उसपर ध्यान देना भी जरूरी होता है, वरना इससे कार की सुरक्षा में कमी आ जाती है। कार के मालिक का ध्यान माइलेज पर भी बना रहता है। लेकिन इन सब के चक्कर में लोग कार के टायर पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं।
समय -समय पर निरीक्षण करना
कार में टायर का समय -समय पर निरीक्षण करना, वो कब बना है इसकी जांच करना और जब जरूरत हो तो उसे बदलना आपकी सुरक्षा और वाहन के सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन क्या आपने कभी अपने कार के टायर की मैन्युफैक्चरिंग डेट चेक की है? क्या आप जानते हैं इसे कैसे चेक किया जाता है? चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं, वो भी आसान भाषा में।
टायर के किनारे पर एक अल्फान्यूमेरिक डीओटी कोड होता है
हर टायर के किनारे पर एक अल्फान्यूमेरिक डीओटी कोड होता है, जिसे टायर के डाइमेंशन, अधिकतम स्पीड और भार क्षमता की जानकारी का पता चलता है। इन सब की जानकारी हासिल करने के लिए इसे डीकोड किया जाता है। इस कोड के बाद 4 नंबर की संख्या होती है, जिनमें से पहले दो नंबर निर्माण के सप्ताह को दिखाते हैं और आखिरी के दो नंबर इसे बने हुए साल को दिखाते हैं।
'DOT 6l Y5 006X 0416' कोड
कार में टायर सबसे अहम भूमिका निभाता है, जिसके कारण आपकी कार चल पाती है। लोग कार के अंदर ईंधन वाहन की सुरक्षा सबका तो खास ख्याल रखते ही ह लेकिन टायर के मामले में थोड़ा चूक जाते हैं। आपको एक उदाहरण के जरिए समझाते हैं। 'DOT 6l Y5 006X 0416' कोड में अंत में 0416 का अर्थ है कि टायर 2016 के चौथे सप्ताह में बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।