कार के टायर पर छपे इन नंबरों में छिपी है उनकी पूरी जन्म कुंडली, जानिए क्या है इनका राज
कार में टायर खास भूमिका निभाता है। हर टायर पर कुछ नंबर लिखे होते हैं। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों किया जाता है उसका क्या मतलब होता है। अहम आपके इन सवालों का जवाब लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार में टायर सबसे अहम भूमिका निभाता है। आप जब भी कार के टायर को देखते हैं तो ब्रांडिंग और मॉडल का नाम बोल्ड लेटर में दर्ज होता है। इन पर कुछ नंबर भी लिखे होते हैं। आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर ये नंबर कहते क्या हैं, इसके पीछे का राज क्या है... हम इन सभी जरूरी सवालों का जवाब लेकर आए हैं।
कार के टायरों पर नंबर
आपको बता दें टायर के पहले तीन नंबर टायर की चौड़ाई को दर्शाते हैं। विभिन्न कारें मॉडल के आधार पर विभिन्न चौड़ाई के टायरों का इस्तेमाल करती हैं। बड़े इंजन डिस्प्लेसमेंट वाली हाई-एंड कारें चौड़े टायरों का इस्तेमाल करती हैं, ताकि टायर सही तरीके से सड़क के साथ अधिक संपर्क बना सके। चौड़े टायर अच्छे दिखते हैं, लेकिन यह ध्यान में रखना होगा कि टायर जितना बड़ा होता है, उतना ही गाड़ी की परफार्मेंस प्रभावित होती है, ये सीधे परफार्मेंस और हैंडलिंग को प्रभावित करते हैं।
टायर की ऊंचाई
दो नंबर प्रतिशत के संदर्भ में टायर की ऊंचाई को दर्शाते हैं। आमतौर पर, ज्यादातर कारों में कम प्रोफ़ाइल या ऊंचाई होती है, जबकि एसयूवी की उच्च प्रोफ़ाइल होती है। इसके बाद आने वाला अक्षर टायर के निर्माण को दर्शाता है। नीचे दी गई तस्वीर रेडियल टायर की है, इसलिए 'आर' लिखा हुआ है।
आपको बता दें, सभी आधुनिक कारें रेडियल टायरों पर चलती हैं, इसलिए 'R' सामान्य है। वहीं बायस बेल्ट के लिए B और Diagonal के लिए D का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये पुरानी कार के लिए हैं। नए टायरों में 'R' के बाद रिम का आकार या टायर का डायमीटर आता है, जिसे अंदर से मापा जाता है। उदाहरण के लिए अगर 15 लिखा गया है तो मतलब है कि पहिया 15 इंच के रिम में फिट बैठता है।
टायर का भार
दो अंक टायर की भार क्षमता को दर्शाते हैं। यह टायर अधिकतम भार ले जाने के लिए हैं, और इस मामले में, 89 को 580 किग्रा ले जाने के लिए रेट किया गया है। इसके बाद एक अक्षर होता है, जो उस गति को दर्शाता है जिसके लिए टायर को रेट किया गया है। रेटिंग 'T' है, जो अधिकतम 190 किमी प्रति घंटे की स्पीड के लिए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।