Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros के सेकेंड बेस वेरिएंट HTK (O) में कैसे हैं Features, कितना दमदार मिलेगा इंजन, कितनी है Price

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 11:00 AM (IST)

    वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में हाल में ही नई गाड़ी के तौर पर Kia Syros को लॉन्‍च किया गया है। इस गाड़ी के सेकेंड बेस वेरिएंट के तौर पर HTK (O) को ऑफर किया जा रहा है। इस वेरिएंट में किस तरह के फीचर्स (Kia Syros HTK O Features) और इंजन को दिया गया है। किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kia Syros के सेकेंड बेस वेरिएंट में मिलते हैं कैसे फीचर्स।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से एक फरवरी 2025 को Kia Syros को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट HTK (O) में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन मिलता है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros के सेकेंड बेस वेरिएंट के तौर पर मिलता है HTK (O)

    किआ की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी के तौर पर Kia Syros को 1 फरवरी 2025 को ही लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की इस एसयूवी को कई वेरिएंट्स में लाया गया है, लेकिन इसके सेकेंड बेस वेरिएंट के तौर पर HTK (O) को लाया जाता है।

    Kia Syros HTK (O) Features

    किआ की ओर से सिरोस के सेकेंड बेस वेरिएंट के तौर पर ऑफर किए जाने वाले HTK (O) वेरिएंट में भी कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें भी टाइगर फेस फ्रंट के साथ ही आइस क्‍यूब हेलोजन हेडलैंप, हेलोजन टेल लैंप, हाई माउंट स्‍टॉप लैंप, 15 इंच स्‍टील रिम और 16 इंच अलॉय व्‍हील्‍स के विकल्‍प, स्क्डि प्‍लेट, शॉर्क फिन एंटीना, इंटीग्रेटिड स्‍पॉयलर, सिल्‍वर ब्रेक कैलिपर्स, सिंगल पेन सनरूफ, रूफ रेल, ब्‍लैक और ग्रे इंटीरियर, सेमी लेदरेट सीट्स, डबल डी कट स्‍टेयरिंग व्‍हील, पावर स्‍टेयरिंग, टिल्‍ट स्‍टेयरिंग, पावर विंडो, सेंटर कंसोल के साथ आर्मरेस्‍ट, इलेक्ट्रिक एडजस्‍ट आउटसाइड मिरर के साथ ऑटो फोल्‍ड, मैनुअल एसी, रियर एसी वेंट, ऑटो लाइट कंट्रोल, सनग्‍लास होल्‍डर, रियर डोर सनशेड कर्टेन, रिमोट की, 4.2 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, चार स्‍पीकर और दो ट्विटर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, स्‍टेयरिंग व्‍हील माउंटिड कंट्रोल्‍स, रियर व्‍यू कैमरा, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Kia Syros HTK (O) Safety Features

    एसयूवी में कंपनी की ओर से कई सेफ्टी फीचर्स को भी दिया गया है। इस वेरिएंट में फ्रंट ड्यूल एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग, साइड कर्टेन एयरबैग, टीपीएमएस, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, ईएसएस, चाइल्‍ड लॉक, चार फ्रंट पार्किंग सेंसर, चार रियर पार्किंग सेंसर, स्‍पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट रिमांइडर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    Kia Syros HTK (O) Engine

    किआ की ओर से‍ सिरोस के सेकेंड बेस वेरिएंट HTK (O) में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के विकल्‍प दिए जाते हैं। इसमें एक लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा 1.5 लीटर की क्षमता का सीआरडीआई इंजन दिया जाता है। एसयूवी में पेट्रोल इंजन से 120 पीएस की पावर और 172 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे 6स्‍पीड मैनुअल और 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है। इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन भी दिया गया है, जिससे इसे 116 पीएस की पावर और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।

    Kia Syros HTK (O) Price

    Kia Syros के HTK (O) वेरिएंट को कंपनी की ओर से 10 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    Kia Syros HTK (O) Rivals

    किआ की ओर से सिरोस को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के तौर पर लाया गया है। इसका बाजार में सीधा मुकाबला Maruti Breeza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Tata Nexon, Mahindra XUV 3XO, Skoda Kylaq जैसी एसयूवी के साथ होगा।